---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘राष्ट्र पहले…’, Mika Singh ने ‘सरदार जी 3’ में पाक एक्ट्रेस की कास्टिंग पर Diljit Dosanjh को बताया ‘फर्जी गायक’

मीका सिंह ने कहा कि भारत सबसे पहले है, किसी को भी किसी विदेशी कलाकार के साथ काम करने या कोई फैसला लेने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Jun 25, 2025 08:50
Photo Credit- News 24

सिंगर मीका सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। उन्होंने दिलजीत की आने वाली फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर नाराजगी जताई। मीका ने इसे ‘गैर-जिम्मेदाराना कदम’ बताया और कहा कि मौजूदा हालात में किसी भी कलाकार को सीमा पार के एक्टर्स के साथ काम करने से पहले दो बार सोचना चाहिए।

मीका सिंह ने क्या कहा ?

मीका ने लिखा, ‘देश सबसे पहले आता है। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते अभी ठीक नहीं हैं, ऐसे में किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ जुड़ना सही नहीं है। इससे हमारे देश की गरिमा प्रभावित हो सकती है।’ उन्होंने यह भी याद दिलाया कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल को भारत में रिलीज नहीं होने दिया गया था और फिर भी कुछ लोग इससे सबक नहीं ले रहे।

---विज्ञापन---

मीका ने दिलजीत को ‘फर्जी गायक’ कहा और आरोप लगाया कि उन्होंने भारत में 10 शो करने के बाद अचानक गायब होकर अपने फैंस को धोखा दिया।

---विज्ञापन---

‘सरदार जी 3’ के बारे में

दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी 3’ 27 जून को सिर्फ विदेशी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का डायरेक्शन अमर हुंदल ने किया है और इसे वाइट हिल स्टूडियो और स्टोरी टाइम प्रोडक्शंस ने मिलकर बनाया है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट किए जाने को लेकर दिलजीत और उनकी टीम की फिल्म इंडस्ट्री के कुछ संगठनों ने आलोचना की है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन और फिल्म वर्कर्स फेडरेशन ने दिलजीत को आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटाने की मांग की है और इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है।

ये भी पढ़े- क्या रद्द होंगे Diljit Dosanjh और Sardaarji 3 के निर्माताओं के पासपोर्ट? FWICE ने PM Modi से की अपील  

 

First published on: Jun 25, 2025 08:48 AM

संबंधित खबरें