Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 19’ का अब ऑफिशियली ऐलान हो चुका है। शो का प्रोमो वीडियो और प्रीमियर डेट भी सामने आ चुकी है। अभी भी कंटेस्टेंट्स के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार है। पिछले कई दिनों से शो के लिए अप्रोच किए जाने वाले कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहे हैं। साथ ही जो लोग इस शो के ऑफर को ठुकरा रहे हैं, वो नाम भी रिवील हो चुके हैं। फिलहाल एक भी नाम ऑफिशियली कन्फर्म नहीं हुआ है। वहीं, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मिक्की मेकओवर का नाम इस शो के लिए लम्बे समय से सामने आ रहा है।
‘बिग बॉस 19’ पर आया मिक्की मेकओवर का रिएक्शन
मीडिया रिपोर्ट्स में अभी तक यही दावा किया जा रहा था कि मिक्की मेकओवर को ‘बिग बॉस सीजन 19’ में अप्रोच किया गया है। इतना ही नहीं उनका नाम शो के लिए लगभग कन्फर्म भी बताया गया। मिक्की मेकओवर उन चुनिंदा लोगों की लिस्ट में शामिल हैं, जिनकी ‘बिग बॉस सीजन 19’ में आने की उम्मीद है। अब इस खबर पर खुद मिक्की मेकओवर ने रिएक्ट किया है और उनका रिएक्शन वायरल हो गया है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है कि आप भी हैरान रह जाएंगे।
मिक्की मेकओवर ने किया ‘बिग बॉस 19’ में आने से इनकार?
मिक्की मेकओवर को हाल ही में पैपराजी ने स्पॉट किया था। इस दौरान उनसे मीडिया ने ‘बिग बॉस सीजन 19’ को लेकर भी सवाल कर डाला। मीडिया ने उनसे पूछा कि क्या वो ‘बिग बॉस’ में आ रहे हैं। ये सुनते ही उनका उखड़ा हुआ रवैया देखने को मिला। मिक्की मेकओवर ने चिढ़ते हुए कहा, ‘यार क्या बिग बॉस, बिग बॉस लगा रखा है। हर कोई बोल रहा है बिग बॉस, बिग बॉस। पता नहीं ये रूमर्स कहां से आ जाते हैं? ये खबरें कहां से छप जाती हैं? मेरी तरफ से तो ऐसा कुछ भी नहीं है।’ यानी उन्होंने अब साफ-साफ बता दिया है कि वो इस शो का हिस्सा नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में पहली बार दिखेंगी ये 5 चीजें, घरवालों की सरकार और सलमान की राजनीति
क्या ‘बिग बॉस’ में आना चाहते हैं मिक्की मेकओवर?
इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘बिग बॉस’ में आना चाहेंगे? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा- ‘वो तो टाइम ही बताएगा।’ अब मिक्की मेकओवर का ये जवाब सुनकर लग रहा है कि इस बार तो वो शो में शामिल नहीं होंगे। हालांकि, आगे कभी उन्हें इस शो में आने का मौका मिलता है, तो वो सलमान खान के शो में एंट्री ले सकते हैं।










