---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Metro…In Dino Movie Review: मेट्रो इन दिनों में एक साथ 4 रोमांटिक कहानियां, थियेटर बुलाने को करेंगी मजबूर

Metro In Dino First Review: अगर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ 'मेट्रो इन दिनों' फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो उससे पहले इसका रिव्यू जरूर देख लें।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Jul 2, 2025 22:04
Photo Credit- Social Media

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ 4 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ एक दिन बचा है और इसका रिव्यू भी सामने आ चुका है। अगर आप भी इस वीकेंड अपने दोस्तों या परिवार के साथ ये फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो एक बार इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें।

फिल्म की कहानी

यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसकी कहानी चार अलग-अलग कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में 15 साल के युवा कपल से लेकर 70 साल के बुजुर्ग कपल तक की प्रेम कहानी और उनके रिश्तों की परेशानियों को दिखाया गया है।

---विज्ञापन---

फिल्म में कौन-कौन सितारे नजर आ रहे है?

कास्ट और किरदारों की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर पार्थ के रोल में हैं और सारा अली खान चमकी का किरदार निभा रही हैं। पंकज त्रिपाठी ने मोंटी का रोल निभाया है और कोंकणा सेन शर्मा काजोल घोष बनी हैं। ये दोनों पति-पत्नी हैं। नीना गुप्ता ने शिबानी घोष का और अनुपम खेर ने परिमल सरकार का किरदार निभाया है। अली फजल आकाश के रोल में नजर आएंगे और फातिमा सना शेख श्रुति का किरदार निभा रही हैं।

एक्टिंग

सभी कलाकारों ने अपने रोल को बखूबी निभाया है, लेकिन पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, आदित्य रॉय कपूर और अनुपम खेर की परफॉर्मेंस खास तौर पर लोगों को पसंद आई है। बाकी कलाकारों का काम भी अच्छा है। नीना गुप्ता फिल्म में सारा अली खान और कोंकणा सेन शर्मा की मां बनी हैं। फिल्म की कहानी बहुत ही सादगी से पेश की गई है, जिससे दर्शक खुद को आसानी से जोड़ पाएंगे।

---विज्ञापन---

लोगों को पसंद आई फिल्म

अनुराग बसु ने कहानी को जिस तरह से पर्दे पर उतारा है, वह काफी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला है। यह फिल्म बहुत बड़ी या भव्य नहीं है, लेकिन इसकी सादगी और दिल से जुड़ी कहानी इसे खास बनाती है। जिन लोगों ने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देखी है उन्हें यह बहुत पसंद आई है। कुल मिलाकर अगर आप इमोशनल, रिलेशनशिप-बेस्ड फिल्में पसंद करते हैं, तो ‘मेट्रो… इन दिनों’ आपको जरूर देखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- ‘Border 2’ के सेट से Diljit Dosanjh का वीडियो वायरल, विवादों के बीच दिया बड़ा अपडेट

 

 

 

 

 

 

 

 

First published on: Jul 02, 2025 10:02 PM

संबंधित खबरें