---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

MET Gala 2025: कब और कहां होगा दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट? जिसमें कियारा-दिलजीत भी दिखाएंगे जलवा

दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2025 में सेलेब्स एक बार फिर अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस इवेंट के शुरू होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है। इस बार भी ये इवेंट बेहद ग्रैंड तरह से शुरू किया जाएगा।

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: May 4, 2025 09:57
MET Gala 2025
MET Gala 2025

दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2025 सुर्खियों में आ गया है। इस इवेंट के शुरू होने में अब ज्यादा टाइम नहीं बचा है, ऐसे में सेलेब भी इवेंट पैलेस पर पहुंच रहे हैं। मेट गाला 2025 में होने वाली मदर यानी कियारा आडवाणी भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा पॉपुलर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी डेब्यू करेंगे। आइए जानते हैं कि ये इवेंट कब और कहां होने वाला है?

कब और कहां होगा मेट गाला 2025?

हर साल की तरह इस बार भी बेहद बड़े और ग्रैंड लेवल पर इस इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। मेट गाला 2025 का आयोजन 5 मई को किया जाएगा। और इस बार ये इवेंट मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी में होगा। वहीं, अगर इस इवेंट की इस बार की थीम की बात करें तो इस बार मेट गाला 2025 की थीम सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है। इस साल का इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के स्प्रिंग शो को चिह्नित करेगा। इसके अलावा ब्लैक फैशन और कल्चर की भी आगे की ओर बढ़ावा देगा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Met Gala 2025 (@themetgalaofficial)

कहां देख सकेंगे?

बता दें कि मेट गाला 2025 को वोग द्वारा मैनेज किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि इस बार मेट गाला 2025 के इवेंट को सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें उनका यूट्यूब चैनल भी शामिल है। इवेंट का रेड कारपेट कवरेज मंगलवार 6 मई को शाम 6:00 बजे से शुरू होगा। गौरतलब है कि दुनिया के सबसे बड़े फैशन इवेंट में हिंदी सिनेमा के भी कई सेलेब्स अपना जलवा दिखाते हैं।

1948 में हुई थी शुरुआत

इस साल भी ऐसा ही कुछ होने वाला है। जी हां, होने वाली मां कियारा आडवाणी, पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ इस इवेंट में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा किंग खान यानी शाहरुख खान की भी इस इवेंट में शिरकत करने की चर्चा है। बता दें कि मेट गाला की शुरुआत 1948 में सोसायटी मिडनाइट सपर के रूप में हुई थी और आज के समय में ये दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट माना जाता है।

यह भी पढ़ें- ‘अभी तो पार्टी…’, इंडिया में इंस्टा बैन पर होने पर Adnan Siddiqui का रिएक्शन

First published on: May 04, 2025 09:57 AM

संबंधित खबरें