न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ‘मेट गाला 2025’ की शुरुआत हो गई है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का डेब्यू हो गया है। सुपरस्टार ने एंट्री करते ही अमेरिकन प्रेस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस स्पेशल मौके पर शाहरुख ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई ड्रेस को कैरी किया जिसमें उनका लुक काफी कूल नजर आया। कहना गलत नहीं होगा कि मेट गाला की शाम शाहरुख खान के नाम रही। अपने गैंग्स्टा लुक से उन्होंने न सिर्फ अपने चाहने वालों का ध्यान खींचा बल्कि 3 मैजिक वर्ड कहते हुए खुद को इंट्रोड्यूज भी किया।
मेट गाला की शाम शाहरुख के नाम
बता दें कि इस बार मेट गाला 2025 की थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ के बिल्कुल अनुरूप थी। शाहरुख खान ने वही लुक कैरी किया जिसकी उम्मीद कहीं न कहीं उनके फैंस कर रहे थे। भव्य कार्पेट पर एंट्री करते ही सुपरस्टार ने न्यूयॉर्क होटल के बाहर इकट्ठा हुए अपने फैंस के प्यार का सामना किया। जब उनके लिए जोर-जोर से हूटिंग हो रही थी, उस वक्त किंग खान ने बड़ी ही शालीनता के साथ 3 मैजिक वर्ड बोले और खुद का परिचय दिया।
Royalty has arrived! 🫶🏻👑#ShahRukhKhan makes a historic debut at the #METGala with #Sabyasachi #Trending #METGala2025 pic.twitter.com/PqDzh1bcRG
— Filmfare (@filmfare) May 5, 2025
---विज्ञापन---
3 मैजिक वर्ड से खुद को किया इंट्रोड्यूज
शाहरुख खान ने अमेरिकन प्रेस से मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं शाहरुख हूं।’ उनके इम्प्रेसिव लुक से इम्प्रेस होकर जब विदेशी मीडिया ने उनके कॉस्ट्यूम को लेकर सवाल किया तब सुपरस्टार ने प्राउड होकर कहा कि मेट गाला 2025 में उन्होंने इंडियन फैशन उस्ताद सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम को पहना है।
Just three letters, but the world stops — SRK! ♥️✨
KING KHAN AT MET GALA @iamsrk pic.twitter.com/nFGPyhEfTO
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) May 5, 2025
यह भी पढ़ें: उसे तब पछतावा होगा..’ Babil Khan के वीडियो पर विंदू दारा सिंह का आया रिएक्शन
शाहरुख खान का राॅयल टच लुक
शाहरुख खान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टोन आउटफिट पहन रखा था। इस लुक को उन्होंने क्रेप डी चाइन सिल्क शर्ट और टेलर-मेड सुपरफाइन वूलन ट्राउजर के साथ कंप्लीट किया। प्लीटेड साटन कमरबंद ने सुपरस्टार के लुक में चार चांद लगा दिए। वहीं काले चश्मे और गले में बड़े से ‘के’ वाले पेंडेंट में उनका कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा था। इसके अलावा हाथ में पकड़ी तलवार ने शाहरुख खान को रॉयल टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।