---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Met Gala 2025 में Shahrukh Khan ने बोले ‘तीन शब्द’, ऐसे किया खुद को इंट्रोड्यूज

'मेट गाला 2025' की शाम को सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने डेब्यू से यादगार बना दिया। इस मौके पर उनके लुक ने अमेरिकन प्रेस के सामने फैशन का परचम लहराया।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 6, 2025 09:20
met gala 2025 shahrukh khan introduces himself with 3 words infront american press
Shahrukh Khan File Photo

न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में ‘मेट गाला 2025’ की शुरुआत हो गई है। इस खास मौके पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का डेब्यू हो गया है। सुपरस्टार ने एंट्री करते ही अमेरिकन प्रेस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। इस स्पेशल मौके पर शाहरुख ने मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी की डिजाइन की गई ड्रेस को कैरी किया जिसमें उनका लुक काफी कूल नजर आया। कहना गलत नहीं होगा कि मेट गाला की शाम शाहरुख खान के नाम रही। अपने गैंग्स्टा लुक से उन्होंने न सिर्फ अपने चाहने वालों का ध्यान खींचा बल्कि 3 मैजिक वर्ड कहते हुए खुद को इंट्रोड्यूज भी किया।

मेट गाला की शाम शाहरुख के नाम

बता दें कि इस बार मेट गाला 2025 की थीम ‘सुपरफाइन: टेलरिंग ब्लैक स्टाइल’ के बिल्कुल अनुरूप थी। शाहरुख खान ने वही लुक कैरी किया जिसकी उम्मीद कहीं न कहीं उनके फैंस कर रहे थे। भव्य कार्पेट पर एंट्री करते ही सुपरस्टार ने न्यूयॉर्क होटल के बाहर इकट्ठा हुए अपने फैंस के प्यार का सामना किया। जब उनके लिए जोर-जोर से हूटिंग हो रही थी, उस वक्त किंग खान ने बड़ी ही शालीनता के साथ 3 मैजिक वर्ड बोले और खुद का परिचय दिया।

---विज्ञापन---

3 मैजिक वर्ड से खुद को किया इंट्रोड्यूज

शाहरुख खान ने अमेरिकन प्रेस से मुस्कुराते हुए कहा, ‘मैं शाहरुख हूं।’ उनके इम्प्रेसिव लुक से इम्प्रेस होकर जब विदेशी मीडिया ने उनके कॉस्ट्यूम को लेकर सवाल किया तब सुपरस्टार ने प्राउड होकर कहा कि मेट गाला 2025 में उन्होंने इंडियन फैशन उस्ताद सब्यसाची के डिजाइन किए हुए कॉस्ट्यूम को पहना है।

यह भी पढ़ें: उसे तब पछतावा होगा..’ Babil Khan के वीडियो पर विंदू दारा सिंह का आया रिएक्शन

शाहरुख खान का राॅयल टच लुक

शाहरुख खान के लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक टोन आउटफिट पहन रखा था। इस लुक को उन्होंने क्रेप डी चाइन सिल्क शर्ट और टेलर-मेड सुपरफाइन वूलन ट्राउजर के साथ कंप्लीट किया। प्लीटेड साटन कमरबंद ने सुपरस्टार के लुक में चार चांद लगा दिए। वहीं काले चश्मे और गले में बड़े से ‘के’ वाले पेंडेंट में उनका कॉन्फिडेंस साफ नजर आ रहा था। इसके अलावा हाथ में पकड़ी तलवार ने शाहरुख खान को रॉयल टच देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: May 06, 2025 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें