---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

मेट गाला में दिखी 2007 की ‘डॉन’ वाली केमिस्ट्री, प्रियंका और शाहरुख को देख फैंस हुए हैरान

फैंस को शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा का मेट गाला 2025 का लुक 2007 में दोनों के एक साथ किए गए आउटिंग की याद दिला रहा था। आइए जानते हैं इस पर फैंस ने क्या रिएक्ट किया है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 6, 2025 17:32

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने मेट गाला 2025 में अपने शानदार लुक से सबका ध्यान खींच लिया। फैन्स ने उनकी ड्रेस में एक खास तरह की मैचिंग नोटिस की, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या दोनों ने ये आउटफिट जानबूझकर पहने थे।

शाहरुख और प्रियंका की ड्रेस ने दिलाई ‘डॉन’ की याद

जैसे ही इन दोनों सितारों की तस्वीरें मेट गाला के ब्लू कारपेट से सामने आईं, फैन्स को याद आ गया कि ये लुक्स 2007 में उनकी फिल्म ‘डॉन’ के प्रमोशन के दौरान पहनी गई ड्रेस की तरह लग रहे थे। इससे लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं।

---विज्ञापन---

2006 में ‘डॉन’ रिलीज होने के कुछ महीने बाद, शाहरुख और प्रियंका दिल्ली में एक पोलो मैच में शामिल हुए थे। ये फिल्म बहुत बड़ी हिट थी और दोनों ने इसके सीक्वल ‘डॉन 2’ में भी साथ काम किया। मेट गाला में दोनों न्यूयॉर्क में मौजूद थे लेकिन एक-दूसरे से मिलते हुए नहीं देखे गए।

इस बात पर Reddit पर भी चर्चा हुई। उस पुराने इवेंट में प्रियंका ने ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट वाला हॉल्टर-नेक ड्रेस पहना था, और शाहरुख ने ब्लैक सूट पहना था।

---विज्ञापन---

फैंस के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, “ये तो वाकई जबरदस्त फ्लैशबैक है।”दूसरे ने कहा, “इस लुक के पीछे यही वजह सबसे सही लगती है। कमाल का स्टाइल है!” एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “इनके लुक्स एक जैसे जरूर लग रहे हैं।” एक और ने कहा, “कोई भी कहे कि ये सिर्फ इत्तेफाक है तो मत मानना, ये बहुत बढ़िया मैच है!”

एक फैन ने मस्ती में लिखा, “ये तो असली ‘जब वी मेट’ गाला हो गया।” किसी ने लिखा, “अब तो बस डॉन ही याद आ रहा है। कुछ और सोच ही नहीं पा रहा।” एक और ने लिखा, “पोल्का डॉट्स ने तो दिमाग की कल्पना खोल दी।” एक ने पोस्ट किया, “जैसे ही देखा, जबड़ा खुला रह गया! तुमको मेडल मिलना चाहिए!” किसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “डॉन और रोमा फिर से किसी मिशन पर निकल चुके हैं।” एक कमेंट था, “डॉन और उसकी जंगली बिल्ली आ गए हैं।” दूसरे में लिखा, “डॉन और रोमा ने इस बार मेट गाला पर राज कर लिया।”

मेट गाला 2025 में शाहरुख और प्रियंका की एंट्री

इस साल शाहरुख ने पहली बार मेट गाला में हिस्सा लिया। उन्होंने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी का काला सूट पहना था। उन्होंने ब्लैक ब्लेजर और मैचिंग पैंट्स के साथ बहुत स्टाइलिश लुक दिया। उनका ‘K’ लेटर वाला नेकलेस सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा था, जिसे उन्होंने कई लेयर्स वाले गहनों के साथ पहना था। उनका लुक इस साल के थीम “Superfine: Tailoring Black Style” के एकदम फिट बैठ रहा था।

प्रियंका ने Balmain का खासतौर पर डिजाइन किया हुआ ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट ब्लेजर और लंबी स्कर्ट पहनी थी। उन्होंने इसे एक चमकदार एमराल्ड नेकलेस और बड़ी काली टोपी के साथ मैच किया था। वो अपने पति निक जोनस के साथ इस इवेंट में आई थीं।

ये भी पढ़ें-सिद्धार्थ-कियारा के बाद एक और स्टार कपल ने दी गुडन्यूज, बनने वाले हैं पेरेंट्स

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 06, 2025 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें