सोमवार शाम को न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम में 2025 का मेट गाला का आयोजन हुआ। इसमें दुनिया के बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए। हॉलीवुड और अन्य जगहों के मशहूर लोग ब्लू कार्पेट पर फैशनेबल कपड़ों में नजर आए। इस इवेंट की थीम के हिसाब से कपड़े काफी स्टाइलिश और अलग दिखने वाले थे। लेकिन फिर भी 3 साल पहले पहनी गई एक ड्रेस के सामने फीकी लग रही थी।
सबसे महंगी मेट गाला ड्रेस की कहानी
2022 के मेट गाला की थीम थी- “इन अमेरिका: एन एंथोलॉजी ऑफ फैशन”, जिसमें सेलेब्स को ऐसा कुछ पहनना था जो अमेरिका के इतिहास से जुड़ा हो। रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियन ने उस साल एक खास ड्रेस पहनी थी जो मर्लिन मुनरो ने 60 साल पहले पहनी थी। यह वही ड्रेस थी जो मर्लिन ने 1962 में राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी के जन्मदिन पर पहनी थी, जब उन्होंने ‘हैप्पी बर्थडे मिस्टर प्रेसिडेंट’ गाया था। इस परफॉर्मेंस की काफी चर्चा हुई थी और यह पल पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया था।
यह ड्रेस स्किन-कलर की ट्रांसपेरेन्ट कपड़े से बनी थी, जिस पर 2,500 से ज्यादा रत्न लगे थे। इसे डिजाइनर जीन लुईस ने बनाया था और इसका डिजाइन बॉब मैकी ने तैयार किया था। 2016 में कनाडा के अरबपति जिम पैटिसन ने इसे नीलामी में 4.8 मिलियन डॉलर यानी करीब 40 करोड़ रुपये में खरीदा और बाद में इसे रिप्लीज म्यूजियम में रखा गया। किम कार्दशियन ने 2022 के मेट गाला में इसे पहनने के लिए म्यूजियम से इजाजत ली और जब उन्होंने यह ड्रेस पहनी, तो सबकी नजरें उन्हीं पर थीं।
क्या किम कार्दशियन ने ड्रेस को नुकसान पहुंचाया?
यह ड्रेस मर्लिन मुनरो के बॉडी के हिसाब से एकदम फिट बनाई गई थी और कहा जाता है कि इसे पहनने के लिए उन्हें उसमें सिल दिया गया था। यह सिर्फ एक बार पहनने के लिए बनाई गई थी। लेकिन किम कार्दशियन का शरीर मर्लिन से काफी अलग है, इसलिए जब उन्होंने ड्रेस पहनी, तो वह खिंच गई।
2024 में मर्लिन मुनरो के एक फैन क्लब ने इस ड्रेस की एक फोटो शेयर की, जिसमें ड्रेस में छेद, खिंचाव और फटे हुए हिस्से साफ दिख रहे थे। कई लोगों ने कहा कि ड्रेस को नुकसान हुआ है, लेकिन किम ने इन आरोपों से इनकार किया। रिप्लीज म्यूजियम ने भी कहा कि उन्होंने ड्रेस की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा था और कपड़े को संभालने वाले एक्सपर्ट की सलाह से ही इसे पहनाया गया। फिर भी, ड्रेस में हुआ नुकसान साफ देखा जा सकता है। यह ड्रेस आज भी रिप्लीज म्यूजियम में दिखाई जा रही है।