Mere Husband Ki Biwi Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ आज 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज से पहले ही ट्रेलर ने फैंस पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया था। अब जब ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है तो आइए जानते हैं कि ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ की एडवांस बुकिंग कितनी रही है? यही नहीं बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को तीन बड़ी फिल्में टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
मेरे हस्बैंड की बीवी की एडवांस बुकिंग
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ को एडवांस बुकिंग में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 20 फरवरी यानी गुरुवार को प्री-सेल के दौरान लगभग 5,000 टिकटें बेच दी हैं। ये आंकड़े रिलीज से पहले के हैं।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 में खतरनाक स्टंट करेंगे ये 9 सेलिब्रिटी! संभावित लिस्ट जारी
ओपनिंग डे पर कितनी करेगी कमाई?
फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ ने एडवांस बुकिंग में जैसा प्रदर्शन किया है, उसके हिसाब से माना जा रहा है कि इस फिल्म को पहने दिन बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा। उम्मीद है कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 1 से 2 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। ये भी माना जा रहा है कि ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ रिलीज वाले दिन ऑन-स्पॉट ज्यादा से ज्यादा टिकट बेच सकती है।
इन फिल्मों से मिलेगी टक्कर
फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ से पहले बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ कब्जा जमा कर बैठी हुई है। इसके अलावा निकोल किडमैन की फिल्म ‘बेबीगर्ल’ और कॉलीवुड एक्शन फ्लिक ‘ड्रैगन’ भी लाइन में हैं, जिनसे अर्जुन कपूर की मल्टीस्टारर फिल्म को कड़ी टक्कर मिलेगी।
क्या है मेरे हस्बैंड की बीवी की कहानी?
अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’ अंकुर चड्ढा (अर्जुन कपूर) पर बेस्ड है, जो लव ट्रायएंगल में फंस जाता है। कॉलेज में उसकी गर्लफ्रेंड प्रबलिन कौर (भूमि पेडनेकर) होती है। दोनों की शादी हो जाती है लेकिन बाद में कुछ ऐसा होता है कि दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाते हैं। इसके बाद अंकुर की लाइफ में अंतरा (रकुल प्रीत सिंह) की एंट्री होती है। यहीं से कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है। इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है।