---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Meg 2 Trailer: रिलीज हुआ जेसन स्टैथम की फिल्म का दमदार ट्रेलर, एक बार फिर फैंस को है फिल्म का इंतजार

Meg 2 Trailer: हॉलीवुड अभिनेता जेसन स्टैथम की शार्क थ्रिलर ‘मेग 2’ का जबरदस्त ट्रेलर जारी हो चुका है। खुद जेसन स्टैथम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका ट्रेलर रिलीज किया है। फैंस को जेसन की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर (Meg 2 Trailer) ट्रेलर […]

Author Edited By : Shivani Misra
Updated: May 9, 2023 23:50
Meg 2 Trailer: हॉलीवुड अभिनेता जेसन स्टैथम की शार्क थ्रिलर ‘मेग 2’ का जबरदस्त ट्रेलर जारी हो चुका है। खुद जेसन स्टैथम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसका ट्रेलर रिलीज किया है। फैंस को जेसन की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

रिलीज हुआ फिल्म का ट्रेलर (Meg 2 Trailer)

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। बता दें कि “द मेग” ने 2018 में वर्ल्ड वाइड 530 मिलियन अमरीकी डालर के आस-पास की कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स आफिस पर धमाल मचा दिया था। जिसके बाद से ही फैंस को इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था। जेसन स्टैथम ने इंस्टाग्राम पर इसका ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “#Meg2 4 अगस्त को सिनेमाघरों में।”जेसन स्टैथम का सामना एक या दो नहीं, बल्कि तीन गहरे समुद्र में प्रागैतिहासिक शार्क के साथ-साथ कई स्पर्शक वाले एक विशाल जीव से होता है।
दमदार है ट्रेलर

मेगालोडन, विशाल शार्क की एक प्रजाति जिसे विलुप्त माना जाता था, ने पहली फिल्म में वैज्ञानिकों की पनडुब्बी पर हमला कर दिया था। अब, वार्नर ब्रदर्स ने प्रीमियर से पहले फिल्म पर से पर्दा हटा दिया है। ट्रेलर में स्टैथम को एक विशाल चीनी स्टार वू जिंग के साथ काम करते हुए दिखाया गया है, जो ‘द वांडरिंग अर्थ’, ‘वुल्फ वॉरियर’ और ‘द बैटल एट लेक चांगजिन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं।

मल्टी स्टारर है फिल्म

स्टैथम, वियू, क्लिफ कर्टिस, सिएना गिलोरी, स्काइलर सैमुअल्स, पेज कैनेडी, शुया सोफिया कै और सर्जियो पेरिस-मेनचेता  स्टारर ये फिल्म जल्द ही रिलीज होगी। 1997 की टेक्नो-थ्रिलर ‘मेग: ए नॉवेल ऑफ डीप टेरर’ स्टीव एल्टन ने फिल्म ‘द मेग’ के लिए प्रेरणा के रूप में काम किया। ‘मेग 2’ के लेखकों के साथ-साथ डीन जॉर्जारिस, एरिच होएबर और जॉन होएबर ने इसका मूल रूपांतरण लिखा थ। वहीं इशके सीक्वल का निर्देशन बेन व्हीटली कर रहे हैं।

First published on: May 09, 2023 11:50 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.