Salman Khan Actress Nagma Life Story: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस बड़ी हीरोइन बनने के लिए आती हैं। कुछ अभिनेत्रियों को वो मौका भी बहुत जल्द मिल जाता है जहां से उनका करियर टेक ऑफ होता है। अभिनेत्री नगमा भी इन्हीं एक्ट्रेसेस में शामिल रहीं जिन्होंने 1990 के दशक में अपनी छाप छोड़ी। आज भी अपने निजी जीवन और करियर के कारण वो सुर्खियों में रहती हैं। सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली नगमा ने कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन उनके जीवन के कुछ खास पहलू ऐसे भी हैं जिनके बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता है।
फिल्मी करियर की शुरुआत
नंदिता अरविंद मोरारजी यानी नगमा भारतीय राजनीति की एक प्रमुख हस्ती और पूर्व अभिनेत्री हैं। नगमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ ‘बागी’ फिल्म से की, जो उस साल हिंदी सिनेमा की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसके बाद नगमा ने कई हिट हिंदी फिल्मों जैसे ‘लाल बादशाह’ और ‘किंग अंकल’ में अभिनय किया। उन्होंने चिरंजीवी और रजनीकांत जैसे सुपरस्टार्स के साथ भी सफल फिल्में कीं और 90 के दशक की प्रमुख अभिनेत्रियों में अपनी पहचान बनाई।
नगमा के रिलेशनशिप चर्चा में रहे
नगमा का नाम कई बार उनके रिलेशनशिप्स के लिए चर्चा में रहा। उनके एक भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ भी डेट करने की खबरें आईं, हालांकि इन खबरों की कभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई। ना ही कभी इन दोनों में से कोई एक-दूसरे पर कभी बात करता नजर आया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
इसके बाद नगमा ने साउथ सिनेमा में काम करना शुरू किया और इस दौरान उनके नाम के साथ एक और अफेयर जुड़ गया। उन्होंने अभिनेता शरथ कुमार से प्यार किया, जो भी शादीशुदा थे। उनके इस रिश्ते ने भी मीडिया का ध्यान खींचा। शरथ की पत्नी ने तलाक की अर्जी दी, लेकिन इससे पहले ही नगमा ने शरथ से ब्रेकअप कर लिया। इसके साथ ही उनका नाम रवि किशन के साथ भी जोड़ा गया जब वो एक साथ फिल्मों में काम कर रहे थे।
राजनीतिक करियर में प्रवेश
साल 2004 में नगमा ने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस जॉइन की। आंध्र प्रदेश में प्रचार करते हुए उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में मेरठ से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। हालांकि वो चौथे स्थान पर रहीं, लेकिन राजनीति में उनकी सक्रियता लगातार जारी रही। 2008 में उन्होंने फिल्मों को अलविदा कहकर पूरी तरह से राजनीति के क्षेत्र में काम करने का फैसला लिया।
आज भी अकेली हैं नगमा
हालांकि नगमा का करियर और उनकी निजी जीवन को लेकर काफी चर्चे हुए, लेकिन वो आज भी सिंगल हैं। उनके जीवन की ये कहानियां वाकई दिलचस्प हैं। 49 की उम्र में भी नगमा ने अपने करियर और व्यक्तिगत जीवन को अपने तरीके से जीने का फैसला किया है, जो उनके दमदार व्यक्तित्व को दिखाता है।
यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म की एक्ट्रेस से शादी रचाने वाले मशहूर डायरेक्टर M Mohan का निधन, सुकुमारन को बनाया था सुपरस्टार