---विज्ञापन---

150 से ज्यादा फ्लॉप फिल्में, फिर भी 400 करोड़ रुपये का मालिक है ये एक्टर!

Actor Who Gave 150 Flop Movies: बॉलीवुड का वो दिग्गज एक्टर जिसने अपने करियर में करीब 150 फिल्में फ्लॉप दी हैं, लेकिन फिर भी वो 400 करोड़ रुपये का मालिक है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Feb 12, 2025 12:32
Share :
Actor Who Gave 150 Flop Movies
Actor Who Gave 150 Flop Movies

Actor Who Gave 150 Flop Movies: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, धर्मेंद्र और विनोद खन्ना जैसे दिग्गज कलाकारों के नामों के बीच एक और नाम है, जो न सिर्फ सुपरस्टार रहा है बल्कि फ्लॉप फिल्मों के बावजूद भी अपने स्टारडम को कायम रखने में ये एक्टर सफल रहा है। हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के ‘डिस्को डांसर’ मिथुन चक्रवर्ती की। उनका करियर जितना सफल रहा है, उतना ही संघर्षपूर्ण भी रहा और उनकी लाइफ की कहानी भी किसी फिल्म से कम नहीं है। चलिए आपको बताते हैं मिथुन दा के फिल्म सफर के बारे में।

150 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड

मिथुन चक्रवर्ती का करियर उतार चढ़ाव से भरा रहा है। जहां एक ओर उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दीं, वहीं दूसरी ओर उनकी फिल्में फ्लॉप होने के गर्त में भी समाईं। कहा जाता है कि मिथुन के नाम 150 से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड है, लेकिन बावजूद इसके उनका स्टारडम कभी भी कम नहीं हुआ। उनका करियर कुछ ऐसा था कि वो एक ही समय में हिट और फ्लॉप दोनों का सामना करते रहे, लेकिन उनकी लोकप्रियता पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

---विज्ञापन---

33 फ्लॉप फिल्मों के बाद आई ‘गुरु’ की सफलता

2000 के दशक की शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती ने लगातार 33 फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लगाई थी। लेकिन फिर 2007 में फिल्म ‘गुरु’ आई, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इस फिल्म ने मिथुन के करियर को नया मोड़ दिया और उनके नाम की चमक को बनाए रखा। हालांकि इससे पहले उन्होंने कुछ हिट फिल्में जैसे ‘डिस्को डांसर’, ‘कालिया’ और ‘शपथ’ दी थीं, जो उनकी पहचान बन गईं।

फ्लॉप फिल्मों के बावजूद सुपरस्टार बने रहे

मिथुन चक्रवर्ती का करियर कभी भी फ्लॉप फिल्मों से अछूता नहीं रहा, फिर भी वो फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक माने गए। ‘डिस्को डांसर’ जैसी फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड में सुपरस्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, लेकिन 90 के दशक में उन्हें लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उनका स्टारडम कायम रहा और उन्होंने कभी भी अपनी मेहनत को कम नहीं होने दिया।

---विज्ञापन---

व्यक्तिगत जिंदगी में उतार-चढ़ाव

मिथुन चक्रवर्ती की निजी जिंदगी भी किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रही है। उन्होंने दो शादियां कीं। पहली शादी हेलेना ल्यूक से हुई थी, जिनका अब निधन हो चुका है। दूसरी शादी उन्होंने योगिता बाली से की थी। इसके अलावा मिथुन का नाम श्रीदेवी के साथ भी जुड़ा और खबरें थीं कि उन्होंने तीसरी शादी चुपचाप की थी। लेकिन जब योगिता को इसका पता चला, तो उन्होंने आत्महत्या की कोशिश की, जिसके बाद मिथुन को अपनी तीसरी शादी खत्म करनी पड़ी।

मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति 

इंडिया टाइम्स की खबर के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति 400 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। उनके पास मुंबई में एक शानदार बंगला है और ऊटी में भी एक आलीशान प्रॉपर्टी है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज जैसी कई महंगी कारें भी हैं। मिथुन ने 2016 में राजनीति से संन्यास ले लिया था और राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का सबसे चहेता कंटेस्टेंट कौन? रोने पर जनता के भी निकले आंसू

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 12, 2025 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें