Matthew Perry Death Because of Ketamine Overdose: 28 अक्टूबर को एक ऐसी खबर आई, जिससे ना सिर्फ मैथ्यू पैरी (Matthew Perry) के फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए। मैथ्यू पैरी ने इसी दिन दुनिया का अलविदा कहा था।
वहीं, अब मैथ्यू के मौत का खुलासा हो गया है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, अटॉप्सी रिपोर्ट की मानें तो मैथ्यू पैरी की मौत ‘केटामाइन’ के ओवरडोज की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें- Urfi Javed का Instagram जल्द होने वाला है बंद, फैशन दीवा ने की नए अकाउंट को फॉलो करने की रिक्वेस्ट
‘केटामाइन इन्फ्यूजन थेरेपी’ ले रहे थे मैथ्यू पैरी- मेडिकल एग्जामिनर
लॉस एंजिल्स काउंटी डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एग्जामिनर के मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार मैथ्यू पैरी ‘केटामाइन इन्फ्यूजन थेरेपी’ ले रहे थे। बता दें कि इस थेरेपी को डिप्रेशन के इलाज के लिए लिया जाता है।
मेडिकल एग्जामिनर की मानें तो उनका कहना है कि मैथ्यू पैरी के निधन से महज डेढ़ हफ्ते पहले ही उनकी सर्जरी भी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान उनका केटामाइन लेवल नॉर्मल एनेस्थीसिया से भी कम पाया गया था। बता दें कि ये दवाई कुछ ही घंटो में पच जाती है। हालांकि मैथ्यू के शरीर में इसकी कुछ मात्रा पाई गई।
28 अक्टूबर 2023 को हुआ था मैथ्यू का निधन
बता दें कि 28 अक्टूबर 2023 को मैथ्यू पैरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन से ना सिर्फ फैंस बल्कि पूरी इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए। मैथ्यू पैरी की बॉडी लॉस एंजिलिस के उनके घर के हॉट टब में मिली थी। वहीं, रिपोर्ट की मानें को केटामाइन की छोटी सी अकाउंट से मैथ्यू बेहोश हुए थे और इस वजह से वो खुद को बाथटब में डूबने से भी नहीं बचा पाए।
‘केटामाइन’ क्या होता है?
दरअसल, केटामाइन एक एनेस्थेटिक दवा है, जिसका इस्तेमाल दर्द और बेहोशी जैसे ऑफ लेबल संकेतों के लिए होता है। हालांकि इसे सबसे खतरनाक ड्रग्स में से एक माना जाता है और इसको दवा के रूप में भी यूज किया जाता है। बता दें कि अक्सर ‘डिप्रेशन’ के लिए इस पदार्थ को यूज किया जाता है। ‘केटामाइन’ एक ऐसा ड्रग है, जो बहुत तेजी से शरीर में फैलता है और तेजी से असर करता है। कुछ ही सेकेंड में ये अपना असर दिखाना शुरू कर देता है और ये इतना खतरनाक होता है कि इससे जान भी जा सकती है।