---विज्ञापन---

TMKOC के ‘गोली’ ही नहीं इन लोगों ने भी छोड़ा है शो, कुछ को मिला नया रिप्लेसमेंट कुछ की जगह अभी भी खाली

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से अब तक एक-दो नहीं, बल्कि कई लोगों ने किनारा किया है। इस लिस्ट में अब गोली यानी कुश शाह का नाम भी शामिल हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि शो से अब तक कौन-कौन गया है?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Jul 27, 2024 15:27
Share :
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टेलीविजन का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जितना दर्शकों का फेवरेट है, उतना ही विवादों में भी रहता है। इस शो की अपनी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है और दर्शकों के लिए यह बेहद खास है। हालांकि अब शो के चाहने वालों के लिए बुरी खबर यह आई कि शो शुरू होने से लेकर अब तक गोली के किरदार निभाने वाले कुश शाह ने अब शो को अलविदा कह दिया है। हालांकि कुश का यूं अचानक शो छोड़ना हर किसी के लिए बेहद हैरानी की बात है, लेकिन ‘कुश शाह’ पहले नहीं हैं, जिन्होंने शो को छोड़ा है। अब तक इस शो से कई लोग किनारा कर चुके हैं।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

---विज्ञापन---

किन-किन लोगों ने अब तक छोड़ा TMKOC?

1. दिशा वाकाणी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वाकाणी ने दयाबेन का रोल अदा किया था। शो में उन्होंने बेहद लंबा समय बिताया, लेकिन साल 2017 में उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। दयाबेन के अपने चाहने वाले थे और दर्शकों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आती थी। हालांकि मेकर्स को अभी तक उनका रिप्लेसमेंट नहीं मिल सका है।

2. भव्य गांधी

भव्य गांधी ने साल 2008 से 2017 तक इस शो को अपना समय दिया। भव्य शो में टप्पू का रोल निभाने के लिए पहचाने जाते हैं। बता दें कि भव्य के शो छोड़ने के बाद उनके रोल को राज अनादकट ने रिप्लेस किया था।

3. राज अनादकट

राज अनादकट ने साल 2017 में टप्पू का रोल निभाने के लिए इस शो में एंट्री ली थी, लेकिन लंबे टाइम तक इस किरदार को निभाने के बाद उन्होंने साल 2022 में शो छोड़ दिया था। अब टप्पू के किरदार को नितेश भलूनी निभा रहे हैं।

4. शैलेश लोढ़ा

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा ने बेहद लंबा टाइम बिताया है। जी हां, उन्होंने करीब 14 साल इस शो को दिए और इसके बाद उन्होंने शो से किनारा कर लिया। साल 2022 में शैलेश ने भी शो छोड़ दिया था। सचिन श्रॉफ अब इस किरदार को निभा रहे हैं।

5. नेहा मेहता

शो में तारक मेहता की वाइफ का रोल निभाने वाली नेहा मेहता ने भी साल 2020 में शो से किनारा कर लिया था। नेहा मेहता ने करीब 12 साल शो को दिए। अब अंजलि के किरदार को सौम्या फौजदार निभा रही हैं।

6. झील मेहता

झील मेहता ने 4 साल बाद ही शो से किनारा कर लिया था। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में झील ने सोनू का रोल अदा किया था। अब निधि भानुशाली ने झील को रिप्लेस किया है।

इन लोगों ने भी किया शो से किनारा

निधि भानुशाली, निर्मल सोनी, कवि कुमार आजाद, गुरुचरण सिंह, लाड़ सिंह मान, जेनिफर मिस्त्री, दिलखुश रिपोर्टर, घनश्याम नायक, प्रिया अहूजा, निधि नौटियाल, रामशा फारूकी, मोनिका भदौरिया भी शो छोड़ चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- ‘कभी तलाक तो कभी सुसाइड की धमकी…’, Payal Malik ने दिए ऐसे-ऐसे बयान, अरमान होंगे हैरान?

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Jul 27, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें