बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का 4 अप्रैल को 87 साल की उम्र में निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में मनोज कुमार के दम तोड़ने के बाद बीते दिन एक्टर का अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान बॉलीवुड जगत के कई बड़े सितारे एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन से लेकर सलीम खान तक को मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट में देखा गया था। वहीं, आज मनोज कुमार की प्रेयर मीट है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
शुरू हुई मनोज कुमार की प्रेयर मीट
अब एक्टर की प्रार्थना सभा शुरू हो चुकी है और उसके वीडियो भी सामने आ रहे हैं। एक-एक कर सभी सेलिब्रिटीज मनोज कुमार की प्रेयर मीट का हिस्सा बन रहे हैं। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी नजर आ रही हैं। बीते दिन शशि फूट-फूटकर रोती हुई दिखाई दी थीं। पति का बेजान शरीर देख शशि खुद को संभाल नहीं पा रही थीं। वो बिलख-बिलख कर रो रही थीं। इस दौरान परिवार शशि को संभालता नजर आया।
किस हाल में दिखीं शशि गोस्वामी?
वहीं, आज जब वो सफेद कपड़े पहन पति की प्रार्थना सभा में शामिल हुईं, तब भी परिवार ही शशि को संभालता हुआ दिखाई दिया। अब ये भी जान लेते हैं कि कौन-कौन मनोज कुमार की प्रार्थना सभा का हिस्सा बना है? बता दें, अभी तो बस सेलेब्स का आना शुरू ही हुआ है। विन्दु दारा सिंह सफेद कुर्ता पजामा पहनकर शोक मनाने आए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ कब होगी ओटीटी पर रिलीज? किस प्लेटफॉर्म पर छाएंगे सलमान खान?
फरहान अख्तर, ईशा देओल और नील नितिन मुकेश भी पहुंचे
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर को भी एक्टर मनोज कुमार की प्रार्थना सभा का हिस्सा बनते हुए देखा जा सकता है। उनके अलावा धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी, एक्ट्रेस ईशा देओल भी मनोज कुमार के परिवार को सांत्वना देने पहुंची हैं। बॉलीवुड के मशहूर विलेन एक्टर मुकेश ऋषि भी मनोज कुमार को याद करने सबके बीच पहुंच गए हैं। एक्टर नील नितिन मुकेश अपनी पत्नी रुकमणी के साथ आते हुए नजर आए हैं।
प्रेम चोपड़ा, शेखर सुमन और अरुणा ईरानी बने प्रार्थना सभा का हिस्सा
अरुणा ईरानी अपने पति कुकू कोहली के साथ आई हैं। एक्टर शेखर सुमन और डायरेक्टर रमेश सिप्पी, डेविड धवन और उनकी पत्नी भी पहुंच चुके हैं। एक्टर प्रेम चोपड़ा का भी वीडियो सामने आया है। प्रेम चोपड़ा अंतिम संस्कार में भी नजर आए थे।