---विज्ञापन---

गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर…उदास उर्वशी रौतेला ने बयां किया दर्द, कहा- अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है..

मुंबई: अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ उन्होंने खुद के ‘स्टॉकर’ कह जाने को लेकर दुख जताया है। […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 13, 2022 12:05
Share :
गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर...उदास उर्वशी रौतेला ने बयां किया दर्द, कहा- अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है..
गले में मंगलसूत्र, मांग में सिंदूर...उदास उर्वशी रौतेला ने बयां किया दर्द, कहा- अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है..

मुंबई: अपनी खूबसूरत तस्वीरों के जरिए फैंस को विजुअल ट्रीट देने वाली उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने लेटेस्ट पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके साथ उन्होंने खुद के ‘स्टॉकर’ कह जाने को लेकर दुख जताया है।

बता दें कि, उर्वशी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में T20 World Cup की तैयारी कर रही है। ऐसे में एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा था। नेटिजेंस से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक में ये दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस क्रिकेटर ऋषभ पंत के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची हैं। अब एक्ट्रेस का इस पर दर्द छलका है और उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Mili Teaser: जान्हवी कपूर की फिल्म ‘मिली’ का टीजर आउट, बर्फ में फंसी हसीना का दिखा संघर्ष

Urvashi Rautela

Urvashi Rautela

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि किसी को भी उनकी चिंता नहीं है। एक वीडियो के साथ उन्होंने टेक्स्ट लिखा, ‘पहले ईरान में महसा अमीनी और अब भारत में मेरे साथ हो रहा है, मुझे स्टॉकर कहकर बुली (bully) किया जा रहा है। किसी को मेरी चिंता नहीं है और न ही मेरा कोई सपोर्ट कर रहा है। एक स्ट्रॉन्ग महिला वही होती है, जो गहराई से महसूस करती है और खूब प्यार करती है। उसकी हंसी की तरह उसके आंसू भी खूब बहते हैं। वह कोमल और शक्तिशाली दोनों है, व्यावहारिक और आध्यात्मिक दोनों है। वह दुनिया के लिए एक तोहफा है।’

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Bigg Boss 16: Sajid Khan के बचाव में उतरीं राखी सावंत, बोलीं- ‘लोग हाथ धोके पीछे पड़े…

अभी पढ़ें Kapoor Family Spotted Video: नीतू कपूर को हुई बहू आलिया भट्ट की चिंता, वीडियो में देखें कैसे बेटे रणबीर से बोलीं- ‘पकड़ो उसको’

बता दें, स्टोरी पर उर्वशी ने अपना ही इंस्टाग्राम रील साझा किया है, जिसमें वो साड़ी पहने हुए उदास सी दिख रही हैं। इसी के साथ वीडियो के बैकग्राउंड में आवाज सुनी जा सकती है, जो कह रहा है- ‘अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है, तो किस बात का गम हो… अगर वो पूछ लें हम से कि किस बात का गम है। अगर वो पूछ लें हम से कि शामों का कहां रहते हो, तो शामों को हम कहां होंगे…। अगर वो पूछ लें हम से मलाल ए इश्क कितना है सवालों के गिरह में हूं, जो तुम पूछो तो जवाब दूं, जो न पूछो तो किसी कह दूं…। मुनासिब है न कि न मुंह खोलो, न पूछो और न कुछ जानो, पर उस याद का क्या जो जिरह करती है मुझसे। गुल ए गुलजार हो तुम, हर हवा का रुख तुम ही तो हो।’

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

First published on: Oct 13, 2022 10:13 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें