Mamta Kulkarni On Baba Bageshwar Dham: ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं, इसके पीछे उनका किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनना है। हालांकि अब उन्हें इस पद से हटा दिया गया है। अब ममता ‘आपकी अदालत’ शो में आईं, शो से पहले ही शो का टीजर वायरल हो गया है। इसमें साध्वी ने बाबा रामदेव से लेकर बागेश्वर धाम बाबा तक की क्लास लगाई और कई अन्य विषयों पर बात की। आइए जान लेते हैं कि क्या बोलीं ममता…
बाबा बागेश्वर धाम के बयान पर कही ये बात
ममता कुलकर्णी से जब ये बोला गया कि बाबा रामदेव ने कहा कि आजकल तो किसी की भी मुंडी पकड़कर उसे महामंडलेश्वर बना दिया जाता है। आप क्या कहेंगी इस बारे में? इस पर ममता ने छूटते ही कहा कि अभी क्या बोलूं में बाबा रामदेव के बारे में… बस यही कहूंगी कि उन्हें महाकाल और महाकाली का डर होना चाहिए। इसके अलावा ममता से पूछा कि बाबा बागेश्वर धाम के बारे में क्या कहेंगी, उनके साथ तो हनुमान जी हैं? इस पर ममता ने कहा कि अभी क्या बोलूं वो वह एक लंगोट धीरेंद्र शास्त्री हैं। जितनी उनकी आयु है 25 साल उतना मैंने तप किया है। मैं धीरेंद्र शास्त्री को एक चीज कहना चाहती हूं कि अपने गुरु से पूछिए कि मैं कौन हूं? और चुपचाप बैठ जाइए।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan को देखने पहुंची भीड़ में मची भगदड़, कई लोग घायल, कैसी हैं ‘सारा’?
सेमी न्यूड फोटोशूट पर की चर्चा
ममता कुलकर्णी से इस दौरान उनके सेमी न्यूड फोटोशूट के बारे में भी सवाल पूछा तो वो बोलीं कि जब ये फोटोशूट हुआ था तो वो नौवीं क्लास में पढ़ती थीं। उन्हें इसका मतलब भी नहीं पता था, मुझे स्टारडस्ट वालों ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी, जो मुझे अश्लील नहीं लगी। साध्वी बनीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने पिछले 23 साल से कोई भी पोर्नोग्राफी नहीं देखी। मैं महामंडलेश्वर नहीं बनना चाहती थी, लेकिन किन्नर अखाड़े की आचार्य लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने मुझे महामंडलेश्वर बनने के लिए मजबूर किया। मैं तो तैयार नहीं थी बनने को।
क्या महामंडलेश्वर बनने के लिए दिए थे पैसे
ममता कुलकर्णी पर आरोप लगा कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये दिए थे। इस पर ममता ने जवाब दिया की मेरे पास 10 क्या मेरे पास एक करोड़ रुपये भी नहीं है। मेरे बैंक अकाउंट सीज हैं, मैंने 2 लाख उधार लेकर गुरु भेंट दी है।
यह भी पढ़ें: Watch: महामंडलेश्वर पद से हटाने के बाद Mamta Kulkarni ने मंत्र जप कर किया सभी को हैरान, देखें वायरल वीडियो