Mamta Kulkarni News: बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने हाल ही में महामंडलेश्वर बनकर सभी को ही हैरान कर दिया। हालांकि विवाद होने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था। हाल ही में एक्ट्रेस ने निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्होंने ऐसा फैसला लिया और क्या वो फिल्मी जगत में फिर से वापसी करेंगी। इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में इस मामले पर ममता ने क्या कुछ कहा, चलिए आपको बताते हैं।
बॉलीवुड में वापसी पर क्या बोलीं ममता?
ममता कुलकर्णी से जब पूछा गया कि क्या वो फिर से बॉलीवुड में वापसी करेंगी, इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वो अब दूध से देसी घी बन चुकी हैं, इसलिए वापस से दूध नहीं बन सकतीं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देसी घी बनने के बाद वापस दूध नहीं बना जा सकता, ठीक उसी तरह उनका फैसला भी अब बदला नहीं जा सकता है। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं कभी भी अब फिल्मों में वापस नहीं आऊंगी।
ममता ने दिए 10 करोड़ रुपये?
इस दौरान ममता से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इसके लिए 10 करोड़ रुपये की राशि दी है तो इस पर ममता ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उन्होंने महामंडलेश्वर बनने के लिए किन्नर अखाड़े के प्रमुख को 10 करोड़ रुपये नहीं दिए हैं। उन्होंने साफ किया कि ’10 करोड़ रुपये तो दूर, मेरे पास 1 करोड़ रुपये भी नहीं हैं। मेरे बैंक खाते तक फ्रीज हो चुके हैं। जब मुझे महामंडलेश्वर बनाया गया, तो मुझे अपने गुरु को दक्षिणा देने के लिए 2 लाख रुपये उधार लेने पड़े थे।’
ममता ने किया आर्थिक तंगी का जिक्र
पूर्व फिल्म अभिनेत्री ने ये भी बताया कि उनके तीन अपार्टमेंट बेहद खराब स्थिति में हैं और उनमें दीमक लग चुकी है, क्योंकि उन्हें पिछले 23 सालों से खोला ही नहीं गया है। ममता ने आगे कहा, ‘जो वित्तीय संकट मैं झेल रही हूं, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता।’
ममता ने ये भी आरोप लगाया कि जिस सीबीआई अधिकारी ने जानबूझकर उनका नाम इस मामले में घसीटा था, वो कमिश्नर बनना चाहता था, लेकिन बाद में उसे अपमानजनक तरीके से पद से हटा दिया गया था। इसके अलावा उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट ने इस मामले को खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: Naagin फिर फैलाएगी अपना जहर, Ekta Kapoor इस बार किसे देंगी चांस?