---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Malaika Arora जीना चाहती हैं किस तरह की लग्जरी लाइफ? शेयर की ख्वाहिशों की पूरी लिस्ट

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनके लिए लग्जरी क्या है? एक्ट्रेस ने पूरी लिस्ट शेयर कर दी है।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 28, 2025 12:38
Malaika Arora
Malaika Arora File Photo

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं। उनके पास दौलत-शोहरत की कोई कमी नहीं है, लेकिन अब वो सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफ को लेकर टिप्पणी करती हुई नजर आई हैं। मलाइका अरोड़ा के लिए जिंदगी में लग्जरी का क्या मतलब है? अब एक्ट्रेस ने वो सोशल मीडिया पर रिवील किया है। चलिए जानते हैं कि मलाइका ने अब किस तरह की ख्वाहिशें जताई हैं?

क्या है मलाइका अरोड़ा के लिए लग्जरी का मतलब?

एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर कर पूरी लिस्ट दिखाई है, जिन्हें वो जीवन में लग्जरी के तौर पर देखती हैं। मलाइका ने नोट में लिखा है- ‘जीवन में असली लग्जरीस: टाइम, हेल्थ, एक शांत दिमाग, स्लो मॉर्निंग्स, घूमने की क्षमता, बिना गिल्ट के आराम, एक अच्छी रात की नींद, शांत और बोरिंग दिन, मीनिंगफुल बातचीत, घर का बना खाना, जिन लोगों से आप प्यार करते हैं, जो लोग आपसे वापस प्यार करते हैं।’

---विज्ञापन---

मलाइका अरोड़ा की ख्वाहिशों की लिस्ट रिवील

इस पोस्ट को देखने के बाद ये सब बातें आपको आम लगेंगी, लेकिन कई लोग इनके लिए भी तरसते हैं। बिजी शेड्यूल में कई बार एक सुकून भरी नींद और शांति भरे दिन भी कई बार लोगों को नसीब नहीं हो पाते। अब मलाइका के पोस्ट देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो भी इन सब चीजों को अपने जीवन में एन्जॉय करना चाहती हैं। कहने को तो ये ख्वाहिशें बेहद मामूली हैं, लेकिन बेहद खास हैं।

Malaika Arora

Malaika Arora

यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के ‘टॉप 5’ फाइनलिस्ट कौन? ट्रॉफी जीतने के किसके ज्यादा चांस?

---विज्ञापन---

मलाइका अरोड़ा का लग्जरी पोस्ट वायरल

अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और मलाइका के लिए लग्जरी लाइफ का क्या मतलब है? ये जानकर फैंस भी इम्प्रेस हो गए हैं। उनके पोस्ट में बेहद सिम्पलिसिटी झलक रही है, जिसके सोशल मीडिया यूजर्स कायल हो गए हैं। अब उम्मीद है कि मलाइका अरोड़ा को भी अपनी लाइफ में वही लग्जरी मिलेंगी जिनकी वो उम्मीद करती हैं।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 28, 2025 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें