Malaika Arora First Post After Father’s Death: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का कुछ ही दिन पहले निधन हुआ है। मलाइका और उनका पूरा परिवार अभी इस गम से बाहर नहीं निकला है और फैमिली इस दुख से उभरने की कोशिश कर रही है। जबसे मलाइका के पिता का निधन हुआ तबसे ही एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं देखा गया। हालांकि पिता के निधन के 19 दिन बाद अब मलाइका ने पहला पोस्ट शेयर किया है। अपने इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने अपने मन की बात भी कही है। आइए जानते हैं कि आखिर मलाइका ने ऐसा क्या लिखा है?
मलाइका ने लिखी मन की बात
पिता के निधन के बाद मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्टूबर आपके लिए अच्छा होगा स्कोर्पियो. एम। मलाइका के इस पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस शायद ये खुद के लिए कह रही है और उम्मीद कर रही है कि अक्टूबर में सब ठीक हो जाएगा। इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी एक्ट्रेस के लिए सब ठीक होने की ही दुआ कर रहे हैं।
अनिल मेहता के निधन से बेहाल हुआ परिवार
गौरतलब है कि 11 सितंबर को खबर आई कि मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल मेहता का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा गया कि मलाइका के पिता ने सुसाइड किया है, लेकिन इसकी अभी तक कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनिल मेहता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो उसमें मौत की वजह मल्टीपल इंजरी बताया गया।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
पीड़ित परिवार के साथ नजर आया बॉलीवुड
अनिल मेहता के निधन के बाद ना सिर्फ मलाइका बल्कि पूरा परिवार ही बेहद बुरे दौर से गुजरा है। हालांकि मलाइका और उनकी फैमिली के इस बुरे वक्त में बॉलीवुड ने उनका सपोर्ट किया और अरबाज खान से लेकर अर्जुन कपूर तक हर कोई मलाइका और उनके परिवार के संग नजर आया। इस दौरान पूरा खान परिवार, अरबाज खान की वाइफ शूरा खान, करीना कपूर, शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान सहित तमाम बॉलीवुड सितारे मलाइका और उनकी फैमिली के साथ दिखे।
अर्जुन कपूर ने किया पूरा सपोर्ट
बता दें कि जब मलाइका के पिता के निधन की खबर आई, उस वक्त मलाइका मुंबई में नहीं थी। मलाइका के आने से पहले ही अरबाज खान और अर्जुन कपूर उनके घर जा चुके थे। साथ ही अर्जुन कपूर दुख की इस घड़ी में पल-पल मलाइका के साथ नजर आए।
यह भी पढ़ें- Devara: Part 1 को चौथे दिन बड़ा झटका, एक-दो नहीं फिल्म को हुआ 25 करोड़ से भी ज्यादा का घाटा