Mahira Sharma Reaction Dating Rumors: बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) पिछले काफी वक्त से डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। गॉसिप गलियारों में ऐसी चर्चा है कि माहिरा इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को डेट कर रही हैं। ये चर्चा उस वक्त से शुरू हुई जब क्रिकेटर ने एक्ट्रेस के एक इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक किया। फैंस भी जानने के लिए बेताब हैं क्या वाकई माहिरा और सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? अब इन खबरों पर फाइनली माहिरा शर्मा ने चुप्पी तोड़ दी है।
सिराज संग डेटिंग रूमर्स पर क्या बोलीं माहिरा?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, FilmyGyan को दिए एक इंटरव्यू में माहिरा शर्मा ने क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं। इसके साथ ही उन्हें रूमर्स पर रिएक्शन देना पसंद नहीं है। माहिरा ने आगे कहा कि फैंस हमेशा से उन्हें अलग-अलग लोगों के साथ, यहां तक कि उनके को-एक्टर्स के साथ जोड़ते रहते हैं और वीडियो एडिट करते हैं, इसे वह कंट्रोल नहीं कर सकती हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
जाहिर है कि माहिरा शर्मा ने कभी भी मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग की खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालिया इस बयान से उन्होंने फैंस की एक्साइटमेंट को शांत कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये कहा गया था कि माहिरा शर्मा क्रिकेटर सिराज के साथ अपने कथित रिश्ते को प्राइवेट रखना चाहती थीं।
यह भी पढ़ें: Chhaava के आगे ‘दंगल’ और ‘एनिमल’ भी नतमस्तक, 17वें दिन तोड़ा 10 फिल्मों का रिकॉर्ड
एक्ट्रेस की मां ने दिया था रिएक्शन
बता दें कि माहिरा शर्मा से पहले उनकी मां ने अपनी बेटी और क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के साथ डेटिंग रूमर्स पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने इन रूमर्स को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी बेटी माहिरा एक स्टार हैं, इसलिए लोग बिना किसी आधार के दूसरों के साथ नाम जोड़ते रहते हैं।
गौरतलब है कि बिग बॉस 13 के दौरान माहिरा शर्मा एक्टर पारस छाबड़ा के प्यार में पड़ गई थीं। दोनों को शो के दौरान ही एक-दूसरे से प्यार हुआ था। शो से बाहर आने के बाद भी दोनों एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहे थे लेकिन साल 2023 में माहिरा और पारस का ब्रेकअप हो गया था।