Mahesh Babu Film Guntur Kaaram Promotional Event: साउथ के मशहूर एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गुंटूर कारम’ (Guntur Kaaram) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। जल्द ही एक्टर की फिल्म रिलीज होने वाली है। ऐसे में वो लगातार फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि सिक्योरिटी के मुद्दे की वजह से एक्टर की फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट मेकर्स ने कैंसिल कर दिया था। इसके बाद अब उनसे जुड़ी एक और शॉकिंग खबर सामने आई है। अब एक्टर के फैंस पर लाठियां बरसाई गई हैं। इस भयानक मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
यह भी पढ़ें: Hrithik Roshan और Saba Azad का लिप लॉक वीडियो वायरल, देख याद आ सकती है Katrina!
इवेंट में भीड़ पर हुई लाठीचार्ज
दरअसल, महेश बाबू की फिल्म ‘गुंटूर कारम’ का एक प्री-रिलीज़ इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था। जिसमें कुछ ऐसा हुआ कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे। इस इवेंट के दौरान एक्टर के फैंस का बुरा हाल देखने को मिल रहा है। महेश बाबू का क्रेज फैंस के बीच काफी ज्यादा है। ऐसे में जब उन्हें इस इवेंट की भनक पड़ी तो भारी संख्या में उन्हें देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। शुरुआत में तो ये इवेंट एक दम सही चल रहा था लेकिन धीरे-धीरे चीजें हाथों से फिसलने लगीं। जब एक्टर को देखने के लिए ज्यादा लोग जमा हुए तो इवेंट में भगदड़ मच गई और पुलिस को आकर मामला अपने हाथ में लेना पड़ा।
#WATCH | Andhra Pradesh: A police official identified as Venkata Rao, Sub Inspector at Old Guntur police station, was injured in a stampede during the pre-release event of 'Guntur Kaaram' featuring actor Mahesh Babu in Guntur district. pic.twitter.com/rCHO1OmEeZ
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 10, 2024
पुलिसकर्मी हुए घायल
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिस वाले माहौल को कंट्रोल में लाने के लिए लोगों पर लाठी चलाने पर मजबूर हो गए। साफ दिखाई दे रहा है कि इस प्रोग्राम के दौरान लोगों ने कैसे हड़कंप मचाया हुआ है। भीड़ में लोग भाग रहे हैं, ऊपर से कूद रहे हैं और कुर्सियां तक फेंक रहे हैं। कुछ लोग तो एक-दूर को पीटते हुए भी नज़र आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस को इन लोगों पर लाठी उठानी पड़ी। जिसके बाद ये मामला हाथ से निकल गया। अब खबर सामने आई है कि गुंटूर जिले में हुए इस इवेंट में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं। हादसे में चोटिल हुए इस पुलिस अधिकारी की पहचान ओल्ड गुंटूर पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर वेंकट राव के रूप में हुई है।
वीडियो हुआ वायरल
इसके अलावा भी कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। ये वीडियो देख आप भी चौंक जाएंगे। लेकिन राहत की बात ये है कि एक्टर एक दम सुरक्षित हैं, उन्हें कोई चोट नहीं आई है। लेकिन ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है। इसे बार-बार देखा जा रहा है। दूसरी ओर एक्टर ने इस मामले को शांत करने के लिए और उनकी मदद करने के लिए पुलिस का आभार जताया है। बात अगर महेश बाबू की फिल्म की करें तो ये 12 जनवरी को रिलीज होगी।