Mahadev App Bollywood Connection: महादेव ऐप इन दिनों चर्चाओं में बना हुआ हैं। इस ऐप के चक्कर में कई मशहूर बॉलीवुड सितारों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। हाल ही में एक्टर रणबीर कपूर का नाम इस केस में सामने आया था। वहीं, अब इस मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया हैं। ED ने महादेव ऑनलाइन ऐप मामले में अब अपनी पहली चार्जशीट भी फाइल कर दी हैं। एजेंसी ने इस मामले में महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत 14 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: Juhi Chawla के ऑन स्क्रीन बाप को शराब पीकर ये नियम तोड़ना पड़ा महंगा, अब 2 महीने के लिए काटनी होगी जेल की सजा
टीवी और बॉलीवुड पर ED का शिकंजा
इससे पहले, महादेव सट्टेबाजी ऐप को प्रमोट के लिए सेंट्रल एजेंसी ने एक्टर रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी और हिना खान समेत कई मशहूर हस्तियों को बुलाया गया था। यहां तक कि पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा को भी दुबई में महादेव ऐप की सक्सेस पार्टी में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया था। अब ईडी के वकील सौरभ पांडे का कहना हैं कि एजेंसी का पूरा ध्यान बॉलीवुड स्टार्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और टीवी एक्टर्स पर बना हुआ है जिन्हें महादेव ऐप को प्रमोट करने के लिए हवाला नेटवर्क के जरिए भुगतान किया गया था।
इन सब से हो सकती है पूछताछ
अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि एक्टर रणबीर कपूर, हुमा कुरेशी और श्रद्धा कपूर को ED ने पूछताछ के लिए समन किया है। लेकिन ये सेलेब्स को-ऑपरेट नहीं कर रहें। बता दें, कई सेलेब्स ने इस इललीगल ऐप के क्रिएटर सौरभ चंद्राकर की लैविश शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। इस लिस्ट में कई नामचीन स्टार्स के नाम शामिल हैं। विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, नेहा कक्कड़, नुसरत भरुचा और कई बाकी बॉलीवुड सितारों ने इस शादी में शिरकत की थी।
चार्जशीट में ये नाम शामिल
अब इन सभी को बारी-बारी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें, ईडी ने चार्ज शीट में 14 लोगों को नामित किया है, इनमें ऐप प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ बाकी आरोपी विकास छापरिया, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी, सुनील दम्मानी, विशाल आहूजा और धीरज आहूजा भी शामिल हैं। अब देखना होगा ये केस आगे क्या रुख लेता है और सितारे कैसे ED के शिकंजे से खुद को बचा पाएंगे।