---विज्ञापन---

किसी पार्टी, शो या ये कहीं भी मुझे मिल गया, तो दुनिया की कोई ताकत… Ranveer Allahbadia को किसने दी धमकी?

Saurav Gurjar, Ranveer Allahbadia: मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के विवाद पर अब मशहूर एक्टर सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने भी रणवीर के बयान पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 15, 2025 16:09
Share :
Ranveer Allahbadia, Saurav Gurjar
Ranveer Allahbadia, Saurav Gurjar

Saurav Gurjar, Ranveer Allahbadia: मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सुर्खियों तक रणवीर अल्लाहबादिया के बारे में बातें हो रही हैं। पॉपुलर शो ‘इंडियाज गोट लेटेंट’ को लेकर हुए विवाद के बाद मामला बेहद गर्म है और इसको लेकर हुआ विवाद भी बहुत चर्चा में है। इस विवाद पर कई सितारों ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। वहीं, अब मशहूर एक्टर सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने भी रणवीर के बयान पर रिएक्शन दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?

सौरव गुर्जर ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सौरव गुर्जर ने रणवीर के विवाद पर बात करते हुए कहा कि रणवीर अल्लाहबादिया बहुत पॉपुलर है, पॉडकास्ट करता है और बहुत लोगों को बुलाता है। मैंने भी इनके पॉडकास्ट देखें हैं, लेकिन जिस तरह के शब्दों का यूज इन्होंने किया है और शो में जो किया है वो माफी के लायक नहीं है।

---विज्ञापन---

अगली जेनरेशन को बचाना है- सौरव

सौरव गुर्जर ने आगे कहा कि अगर आज हमने इस बात पर एक्शन नहीं लिया, तो इसके बाद दूसरेस तीसरे और चौथे लोग इसी प्रकार के गंदे से भी ज्यादा गंदा करेंगे, क्योंकि इन्होंने गंदे की लिमिट ही खत्म कर दी। उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें अपनी अगली जेनरेशन को बचाना है, तो हमें धर्म को और अपने सिस्टम को बचाना है, तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी ही होगी, जिससे आगे कोई ऐसा करने के बारे में ना सोचें।

फ्रीडम ऑफ स्पीच का मतलब…

सौरव ने आगे कहा कि फ्रीडम ऑफ स्पीच का ये मतलब नहीं होता कि आप कुछ भी बकवास करते जाओ। मेरा निवेदन है महाराष्ट्र सरकार से, सेंट्रल गवर्नमेंट से हर एक इंसान से जिसने ये सुना है कि इसने कितने गंदे शब्दों को यूज किया है। मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि इतना बेशर्म आदमी अपने मां-बाप से नजरें कैसे मिलाएगा?

इसकी सिक्योरिटी बचा नहीं पाएगी

सौरव ने कहा कि मुझे इतना गुस्सा है ये मैं आपको बता रहा हूं मैं इस तरह के शब्दों को यूज नहीं करता, लेकिन कहीं भी मुंबई में किसी पार्टी में, किसी शो में या कहीं भी, अगर मेरी मुलाकात इस इंसान से सीधा कहीं भी हो गई, तो इसको ना तो इसकी सिक्योरिटी बचा पाएगी और ना दुनिया की कोई ताकत। बेशर्म इंसान, थोड़ी शर्म करनी चाहिए।

वायरल हो रहा वीडियो

सौरव ने कहा कि हमे एक्शन लेना होगा फिर चाहे वो माफी मांगी या फिर कुछ भी कहे। अगर हमने आज एक्शन नहीं लिया, तो कल कोई दूसरा बोलेगा या फिर तीसरे बोलेगा। मैं हाथ जोड़कर सबसे कहता हूं कि इसे सजा दिलाने के लिए आवाज उठाए। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Prateik Babbar की वाइफ कौन? बडे़-बड़े स्टार्स संग काम कर चुकी हैं Priya Banerjee

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 15, 2025 03:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें