Madhuri Dixit, New Year 2024: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को अपडेट करती रहती है।
अब अभिनेत्री ही नहीं बल्कि सभी नया साल मनाने के लिए तैयार है। इस बीच अब माधुरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें- कंफ्यूजन ही कंफ्यूजन है भाई… एक साथ दो Bhumi! क्या आप पहचान सकते हैं?
Madhuri Dixit ने शेयर किया वीडियो
माधुरी ने साल 2023 के सभी उतार-चढ़ावों को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा कि आज इस साल के उन सभी उतार-चढ़ावों का जश्न मनाए, जिन्होंने इस साल को यादगार बनाया है। वहीं, वीडियो की बात करें तो एक्ट्रेस ने इस साल के अपने कई मूवमेंट शेयर किए है। इस वीडियो पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
यूजर्स कर रहे ऐसे कमेंट्स
एक यूजर ने लिखा कि बहुत सुंदर। दूसरे यूजर ने लिखा बेहद शानदार। तीसरे यूजर ने लिखा कि गॉड ब्लैस यू, हैप्पी न्यू ईयर 2024। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सो स्वीट। कुछ यूजर्स इस वीडियो पर हार्ट और फायर की इमोजी भी शेयर कर रहे है। बता दें कि माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेसेस में से एक है। फैंस को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आती है। साथ ही माधुरी की बड़ी फैन फॉलोइंग भी है।
राजनीति में एंट्री करने की अफवाहों को माधुरी ने बताया निराधार
बता दें कि हाल ही में माधुरी को लेकर खबरें आई थी कि एक्ट्रेस राजनीति में एंट्री करने जा रही हैं। वहीं, इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि इसमें मेरा कोई इंटरेस्ट नहीं है और अगर ऐसा कुछ है ही नहीं तो इस तरह की अफवाहें क्यों आती है। ऐसा पहली बार नहीं है कि जब चुनाव हो और ये अफवाहे सामने आई है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब भी चुनाव होते हैं, तो इस तरह की बातें सामने आती रहती है। जबकि मेरी इसमें कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही।