Madhuri Dixit Iconic Film: हिंदी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की फिल्मों ने हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। माधुरी की फिल्में आज भी उतनी ही पॉपुलर हैं, जितनी सालों पहले हुआ करती थीं। माधुरी ने हमेशा ही इंडस्ट्री को हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने बड़े-बड़े सुपरस्टार्स संग भी काम किया है और उनके किरदारों को आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं। इस बीच हम आपको माधुरी की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिस पर डायरेक्टर ने पानी की तरह पैसा बहाया था और ये फिल्म आज भी लोगों को उतनी ही पसंद है। आइए जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म ‘देवदास’
दरअसल, हम माधुरी की जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि उनकी पॉपुलर और आइकॉनिक फिल्म ‘देवदास’ है। जी हां, फिल्म ‘देवदास’ ही एक्ट्रेस की वो फिल्म है, जिसे बनाने के लिए मेकर्स ने खूब पैसा लगाया। माधुरी की इस फिल्म की बात करें तो ये साल 2002 में आई थी। वैसे तो इस फिल्म को करने से कई स्टार्स से मना कर दिया था, लेकिन फिर भी इसमें कई सुपरस्टार्स नजर आए थे।
ऐश्वर्या राय, जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान
माधुरी के अलावा इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, जैकी श्रॉफ और शाहरुख खान जैसे स्टार्स अहम किरदार निभाते नजर आए थे। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और जमकर नोट छापे। फिल्म की रिलीज के बाद हर तरफ इसकी ही चर्चा हो रही थी। इस फिल्म को बनाने के लिए मेकर्स ने जरा भी कंजूसी नहीं दिखाई थी बल्कि पानी की तरह पैसा बहाया था।
फिल्म पर पानी की तरह बहाया गया पैसा
फिल्म ‘देवदास’, संजय लीला भंसाली की फिल्म है। अब जाहिर है कि अगर संजय लीला भंसाली की फिल्म है, तो मेकर्स ने इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी होगी। दरअसल, इस फिल्म की हर एक जीत बेहद लग्जीरियस थी। फिल्म में चंद्रमुखी (माधुरी दीक्षित) का कोठा बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। फिल्म में पारो (ऐश्वर्या राय) का महल बेहद शाही थी, जिसे बनाने में 3 करोड़ रुपये खर्च हुए थे।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क पर आया अपडेट, कंटेस्टेंट्स के बने दो ग्रुप