Madhuri Dixit: बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ यानी माधुरी दीक्षित फिल्मों में अपना जलवा दिखा चुकी है। वहीं, अब खबरें हैं कि एक्ट्रेस राजनीति में कदम रखने जा रही हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant के पास है खुद की बायोपिक, एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर दिखाई झलक
2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी Madhuri Dixit- रिपोर्ट्स
खबरों के मुताबिक, बी-टाउन दिवा माधुरी दीक्षित अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती है। कथित तौर पर वह काफी समय से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं के संपर्क में हैं। हालांकि इसके पहले भी कुछ रिपोर्ट्स में यह संकेत दिया गया था कि माधुरी दीक्षित पुणे से चुनाव लड़ सकती हैं। बता दें कि इनमें से किसी भी रिपोर्ट की अभिनेत्री या उनकी टीम द्वारा पुष्टि नहीं की गई है।
अभी तक ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई
माधुरी दीक्षित की बड़ी फैन फॉलोइंग है और बड़े पर्दे पर अपनी खूबसूरती और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली ‘धक-धक गर्ल’ की राजनीति में प्रवेश करने की चर्चा जोरों पर हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि माधुरी उत्तर पश्चिम मुंबई से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
भारत वर्सेस न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच में हुईं स्पॉट
इसके साथ ही बताते चलें कि हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत वर्सेस न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मैच हुआ। इस दौरान एक्ट्रेस को भी वहां स्पॉट किया गया। हालांकि इस दौरान माधुरी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ बैठी नजर आई।
‘धक-धक गर्ल’ राजनीति में एंट्री करेंगी या नहीं?
इतना ही नहीं बल्कि उनके साथ एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और भाजपा नेता आशीष शेलार को भी स्पॉट किया गया, जिसके बाद से एक्ट्रेस की राजनीति में कदम रखने की खबरों ने जोर पकड़ लिया। वहीं, अब देखने वाली बात होगी कि बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ राजनीति में एंट्री करेंगी या नहीं।