Ankhon Ki Gustaakhiyan Vs Maalik Box Office Collection: बॉलीवुड में स्टार किड्स का डेब्यू लगभग हर साल होता है लेकिन सभी की पहली फिल्में सुपरहिट साबित हों यह जरूरी नहीं। कुछ ऐसा ही शनाया कपूर के साथ हुआ है जिन्होंने फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ से फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया। चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म में उनके साथ लीड रोल में विक्रांत मैसी नजर आए हैं, जिनकी लगभग हर फिल्म अच्छी जाती है लेकिन इस फिल्म में विक्रांत अपना जादू नहीं चला सके। नतीजा ये हुआ है कि सिर्फ 4 दिन के अंदर ही ‘आंखों की गुस्ताखियां’ डिजास्टर साबित हो गई है। दूसरी ओर राजकुमार राव की ‘मालिक’ के चौथे दिन के कलेक्शन की रिपोर्ट भी आ गई है। आइए डालते हैं एक नजर…
आंखों की गुस्ताखियां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से इतनी खराब उम्मीद भी नहीं थी, जितनी बॉक्स ऑफिस पर देखी जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 35 लाख रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने चौथे दिन बस 15 लाख रुपये कमाए हैं जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 1.45 करोड़ रुपये ही हुआ है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
इन फिल्मों से पिछड़कर बन गई मेगा डिजास्टर
इस साल 2025 में जुलाई महीने तक कई सारी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें कई तो डिजास्टर साबित हुईं। इसमें मौनी रॉय की द भूतनी और सूरज पंचोली की केसरी वीर का नाम भी शामिल है। कमाई पर नजर डालें तो दोनों ने रिलीज के चौथे दिन 1.2 करोड़ और 18 लाख रुपये कमाए थे लेकिन विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ कमाई के मामले में इन दोनों से भी पीछे है।
यह भी पढ़ें: Box Office पर तीसरे ही दिन रेंगने लगा ‘Maalik’, आंखों की गुस्ताखियां का कैसा हाल?
मालिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दूसरी तरफ राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ भी 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 3.75 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 1.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद टोटल कलेक्शन 15.90 करोड़ रुपये हाे गया है।