---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘राक्षसों की भी भावनाएं…’, लकी अली ने जावेद अख्तर पर कसा तंज! ‘मुसलमानों जैसा ना बनने’ की अपील से जुड़ा है विवाद

जावेद अख्तर अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसे लेकर काफी विवाद हो रहे हैं. वीडियो में वो हिंदुओं से 'मुसलमानों जैसा ना बनने' की अपील करते दिखे थे. इस पर लकी अली का कमेंट काफी सुर्खियों में रहा. लेकिन, अब उन्होंने राइटर पर तंज कसते हुए इसके लिए माफी भी मांगी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Oct 24, 2025 12:04
lucky Ali, lucky Ali Apologise to Javed Akhtar, Javed Akhtar Video
जावेद अख्तर, लकी अली. (File Photo)

बॉलीवुड के फेमस राइटर और गीतकार आवेज अख्तर हमेशा से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं. वह कोई ना कोई विवादित बयान देते रहे हैं. कई बार उन्हें उनके बयानों की वजह से लोगों ने काफी ट्रोल भी किया. ऐसे में बीते दिनों ही वह एक बार फिर से अपने विवादित स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में आए. उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचनाएं भी हुईं. इसी बीच लकी अली का भी इस पर शॉकिंग कमेंट देखने के लिए मिला. हालांकि, अब उन्होंने इसके माफी मांग ली है लेकिन, इससे पहले उन्होंने तंज भी कसा है.

दरअसल, जब जावेद अख्तर की पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई थी तो लोगों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी थी. इसी पर लकी अली ने भी कमेंट किया और उन्होंने लिखा था कि जावेद अख्तर की तरह मत बनो, वह कभी ओरिजिनल नहीं थे और बहुत गंदे हैं. अब लकी अली के इस कमेंट को देखकर लोग काफी हैरान हो गए थे. अब जब विवाद बढ़ता गया तो लकी अली ने उनसे माफी मांग ली.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ लिखने वाले एड गुरु पीयूष पांडे का निधन, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का भी दिया था नारा

तंज कसते हुए लकी अली ने मांगी माफी

इसके साथ ही अगर अब लकी अली की नई पोस्ट की बात की जाए तो इसमें उन्होंने गीतकार से माफी मांगी है. लकी अली ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की थी. इसमें उन्होंने लिखा, ‘मेरा मतलब ह था कि अहंकार बदसूरत है… यह मेरी ओर से एक गलत स्टेटमेंट था.’ उन्होंने आगे तंज कसते हुए लिखा, ‘राक्षसों की भी भावनाएं हो सकती हैं और अगर मैंने किसी की दुष्टता को ठेस पहुंचाई हो तो इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.’

---विज्ञापन---
Lucky Ali Post

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: ‘बिहार की कोकिला’ शारदा सिन्हा के 5 सुपरहिट छठ गीत, जिनके बिना अधूरा है महापर्व

क्या था जावेद अख्तर का वायरल वीडियो?

बहरहाल, अगर जावेद अख्तर के वीडियो के बारे में बात की जाए तो ये एक पुराना वीडियो है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप में जावेद अख्तर कहते दिख रहे थे कि ‘शोले’ में एक सीन था, जिसमें धर्मेंद्र शिव जी की मूर्ति के पीछे छिपकर बोलते हैं और हेमा मालिनी सोचती हैं कि शिव जी उनसे बात कर रहे हैं. जावेद बताते हैं कि उनसे इसे लेकर एक बार पूछा गया था कि क्या आज भी ऐसा कोई सीन हो सकता है? इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि नहीं, वो आज ऐसा सीन नहीं लिखेंगे.

इस दौरान जावेद अख्तर ने आगे कहा था कि मुसलमानों जैसे मत बनो उन्हें अपने जैसा बनाओ. तुम मुसलमानों जैसे बन रहे हो यह एक त्रासदी है.

यह भी पढ़ें: ‘मैं पास हो गई…’, आमिर खान की बेटी आयरा ने डिप्रेशन को हराया; 8 साल बाद खत्म हुई थेरेपी

First published on: Oct 24, 2025 12:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.