Lokah: Chapter 1: कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर Lokah: Chapter 1 Chandra ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर गजब का जलवा दिखाया। ट्रेंड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने सिर्फ 1 दिन में 2.6 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। खास बात यह रही कि फिल्म ने न केवल केरल में बल्कि देश भर में भी अच्छी ओपनिंग दर्ज की। मलयालम फिल्मों की बात करें तो यह आंकड़ा हाल के समय में बेहतरीन माना जा रहा है।
Lokah का डेब्यू धमाकेदार
Lokah: Chapter 1 Chandra ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। पहले दिन केवल मलयालम वर्जन में ही इसने ₹2.6 करोड़ का नेट कलेक्शन पार किया, जो इस साल की किसी भी अन्य मोलिवुड रिलीज के मुकाबले में एक दमदार शुरुआत है।
कहानी और स्टारकास्ट को मिल रही तारीफ
फिल्म Lokah: Chapter 1 में कल्याणी प्रियदर्शन लीड रोल में नजर आई हैं और उनके प्रदर्शन की खूब सराहना हो रही है। क्रिटिक्स के मुताबिक, फिल्म का स्क्रीनप्ले, विजुअल प्रजेंटेशन और संगीत भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी?
फिल्म की ऑक्यूपेंसी ने शाम (42.5%) से परवान चढ़ना शुरू किया और रात होते होते आंकड़ा 70% ऑक्यूपेंसी छू गया। कोची में सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी देखने को मिली जहां 61% लोग फिल्म देखने जुड़े। 114 स्क्रीनिंग्स में फिल्म की 95% ऑक्यूपेंसी रही। तिरुवनंतपुरम में 41.75% ऑक्यूपेंसी, वहीं बेंगलुरु में 36% और चेन्नई में 27% ऑक्यूपेंसी रही।