कॉमेडियन भारती सिंह का कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। एक वक्त था जब फैंस पहले सीजन के सेलिब्रिटी को दूसरे सीजन में देखने की मांग कर रहे थे। अब लग रहा है कि फैंस की ये ख्वाहिशें एक-एक करते हुए पूरी हो रही हैं। पहले करण कुंद्रा की शो में वापसी हुई जो पहले सीजन का हिस्सा थे। बीते दिन खबर आई कि निया शर्मा, मन्नारा चोपड़ा की जगह लेने आ रही हैं। अब शो को लेकर लेटेस्ट एपिसोड आया है कि रीम समीर भी ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में वापसी कर सकती हैं। जाहिर है कि रीम पिछले सीजन में जन्नत जुबैर के साथ नजर आई थीं।
किसके साथ बनेगी जोड़ी?
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में लगातार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। दर्शकों की मांग पर इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक निया शर्मा की शो में एंट्री हो रही है। वह मन्नारा चोपड़ा की जगह नजर आएंगी। निया शो में सुदेश लहरी के साथ कुकिंग करती हुई दिखाई देंगी। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि निया के अलावा रीम समीर भी ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में वापसी कर सकती हैं। हालांकि उनकी जोड़ी किसके साथ बनेगी ये अभी पता नहीं चल पाया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: प्यार’ में पड़कर भी कुंवारे हैं TV के 7 हैंडसम सितारे, एक को लाइफ पार्टनर की तलाश!
जन्नत जुबैर को देखना चाहते हैं फैंस
उधर, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में रीम समीर के वापसी की खबर ने फैंस को खुश कर दिया है। वहीं कुछ फैंस चाहते हैं कि जन्नत जुबैर भी इस शो में वापसी करें। जाहिर है कि ‘लाफ्टर शेफ्स’ के पहले सीजन में रीम शेख के साथ जन्नत जुबैर की जोड़ी बनी थी। अगर दोनों एक्ट्रेस इस सीजन में नजर आती हैं तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
मन्नारा चोपड़ा ने छोड़ा शो
बता दें कि मन्नारा चोपड़ा ने अचानक ही ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ छोड़ दिया है। बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि उनके लिए शो छोड़ना आसान नहीं था। उनके पिछले कमिटमेंट्स हैं, जिसकी वजह से उन्हें शो को अलविदा कहना पड़ रहा है। बता दें कि मन्नारा की जोड़ी सुदेश लहरी के साथ बनी थी।