---विज्ञापन---

‘उम्र 73 साल, 40 मिनट का रोल, मिले 40 करोड़’; जानें Lal Salaam में कौन है सुपरस्टार?

Lal Salaam Star Fees: ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म 'लाल सलाम' थिएटर्स में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है। इस बीच सुपरस्टार की फीस को लेकर भारी बज बना हुआ है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Feb 9, 2024 15:56
Share :
सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सलाम'। फोटो साभार- इंस्टाग्राम

Lal Salaam: 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘लाल सलाम’ (Lal Salaam) रिलीज हो गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ही दर्शकों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया। ‘लाल सलाम’ में अगर किसी सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी तो वो हैं सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) जिन्होंने 73 साल की उम्र में फिल्म में सिर्फ 40 मिनट का कैमियो किया है। दिलचस्प बात ये है कि इस छोटे से कैमियो के लिए ‘थलाइवा’ एक्टर ने 40 करोड़ की मोटी फीस वसूली है।

---विज्ञापन---

दर्शकों ने की फिल्म की जमकर तारीफ

सुपरस्टार ने ‘जेलर’ की सुपर सक्सेज के बाद अपने फैंस को ‘लाल सलाम’ के जरिए सरप्राइज दिया है। फिल्म वैलेंटाइन वीक पर आज 9 फरवरी को रिलीज हुई है, जिसे फैंस ने हाथों हाथ लिया है। सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ नजर आई।

‘लाल सलाम’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने इसे काफी सराहा और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की। जाहिर है कि सुपरस्टार रजनीकांत का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। इस बीच दिलचस्प बात ये है कि रजनीकांत फिल्म के साथ ही अपनी फीस को लेकर भी चर्चा बटोर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Vidyut Jammwal की Crakk का ट्रेलर आउट, OTT पर Dunki की रिलीज डेट कंफर्म

40 मिनट का कैमियो और 40 करोड़

ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म ‘लाल सलाम’ में 40 मिनट का कैमियो किया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किए हैं। दरअसल, सुपरस्टार का फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो है, जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 40 मिनट के कैमियो के लिए रजनीकांत ने 40 करोड़ रुपये की फीस ली है।

एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं मोटी रकम

आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर रहे हैं। 73 साल की उम्र में भी फैंस उनकी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार अपनी एक फिल्म के लिए आमतौर पर 100-150 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रजनीकांत ने अपनी पिछली फिल्म ‘जेलर’ की सफलता के बाद अपनी फीस में बढ़ोत्तरी की है। अब सुपरस्टार निर्देशक लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Feb 09, 2024 03:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें