Lal Salaam: 9 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘लाल सलाम’ (Lal Salaam) रिलीज हो गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद ही दर्शकों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया। ‘लाल सलाम’ में अगर किसी सुपरस्टार ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट लूटी तो वो हैं सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) जिन्होंने 73 साल की उम्र में फिल्म में सिर्फ 40 मिनट का कैमियो किया है। दिलचस्प बात ये है कि इस छोटे से कैमियो के लिए ‘थलाइवा’ एक्टर ने 40 करोड़ की मोटी फीस वसूली है।
#LalSalaam now in cinemas near you
Book your tickets now#Rajinikanth#AishwaryaRajinikanth#ARRahman#VishnuVishal #Vikranth#LycaProductions #Subaskaran #gkmtamilkumaran #SSSM#GokulamGopalan#VCPraveen #BaijuGopalan #Krishnamoorthy#DreamBigFilms pic.twitter.com/o6azvLRJNB---विज्ञापन---— SreeGokulamMovies (@GokulamMovies) February 9, 2024
दर्शकों ने की फिल्म की जमकर तारीफ
सुपरस्टार ने ‘जेलर’ की सुपर सक्सेज के बाद अपने फैंस को ‘लाल सलाम’ के जरिए सरप्राइज दिया है। फिल्म वैलेंटाइन वीक पर आज 9 फरवरी को रिलीज हुई है, जिसे फैंस ने हाथों हाथ लिया है। सुपरस्टार रजनीकांत की इस फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर फैंस की भीड़ नजर आई।
Unexpected screen time for Super Star #Rajinikanth and it’s more than the extended cameo 🥵🔥
Thanks and wishes @ash_rajinikanth 👏 #LalSalaam @rajinikanth @arrahman pic.twitter.com/QrjmrZaWM1
— Box Office Seven (@BoxOfficeSeven) February 9, 2024
‘लाल सलाम’ का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने इसे काफी सराहा और सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ की। जाहिर है कि सुपरस्टार रजनीकांत का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। इस बीच दिलचस्प बात ये है कि रजनीकांत फिल्म के साथ ही अपनी फीस को लेकर भी चर्चा बटोर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Vidyut Jammwal की Crakk का ट्रेलर आउट, OTT पर Dunki की रिलीज डेट कंफर्म
40 मिनट का कैमियो और 40 करोड़
ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म ‘लाल सलाम’ में 40 मिनट का कैमियो किया है। इस फिल्म के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किए हैं। दरअसल, सुपरस्टार का फिल्म में एक एक्सटेंडेड कैमियो है, जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम वसूली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में 40 मिनट के कैमियो के लिए रजनीकांत ने 40 करोड़ रुपये की फीस ली है।
#LalSalaamReview First half good
Second half brilliant 🔥🔥🔥Everyone appreciating #Rajinikanth Performance 💥💥💥
Blockbuster loading #LalSalaam #moideenbhai #LalSalaamFDFS #SuperstarRajinikanth #Thalaivar pic.twitter.com/7SekfYoaG3
— • (@introvert_lub) February 9, 2024
एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं मोटी रकम
आपको बता दें कि सुपरस्टार रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर रहे हैं। 73 साल की उम्र में भी फैंस उनकी फिल्मों को देखने के लिए बेताब रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुपरस्टार अपनी एक फिल्म के लिए आमतौर पर 100-150 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करते हैं। इस बीच एक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रजनीकांत ने अपनी पिछली फिल्म ‘जेलर’ की सफलता के बाद अपनी फीस में बढ़ोत्तरी की है। अब सुपरस्टार निर्देशक लोकेश कनगराज की अपकमिंग फिल्म के लिए 250 करोड़ रुपए चार्ज करने वाले हैं।