पहलगाम हमला अभी भी लोगों के जहन में चुभ रहा है। इस घटना ने पूरे देश को दहला दिया। घटना पर पूरा देश दुख जता रहा है। इस बीच ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा ने भी इस हमले पर दुख जाहिर करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक कविता सुना रहे थे। हालांकि, इसके बाद उनको खूब ट्रोल किया गया। एल्विश यादव ने भी करणवीर पर इसके लिए तंज कसा था और अब कुषाल टंडन ने भी इस पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है?
कुशाल टंडन ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, कुशाल टंडन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने करणवीर मेहरा की उसी पोस्ट को शेयर किया है, जिसमें वो पहलगाम हमले पर दुख जता रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए कुशाल ने लिखा कि अरे भाई इसके बाथरूम का पानी बंद करवाओ और पाकिस्तान की टिकट कटवाओ। वहीं, अब इस पोस्ट पर यूजर्स ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
करणवीर ने सुनाई थी कविता
गौरतलब है कि करणवीर मेहरा ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि बांट दिया इस धरती को, क्या चांद-सितारों का होगा? नदियों को कुछ नाम दिए, बहती धारों का क्या होगा? शिव की गंगा भी पानी है, आब-ए-जमजम भी पानी है… पंडित भी पिए, मोला भी पिए, तो पानी का मजहब क्या होगा? वीडियो में करणवीर ने और क्या कहा? इसके लिए आप उनके वीडियो को देख सकते हैं।
View this post on Instagram
पहलगाम हमला
बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में एक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 मासूम लोगों की जान चली गई। इस घटना के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त हुआ और तत्काल कई बड़े फैसले ले डाले। हिंदुस्तान के इन फैसलों से पाकिस्तान बौखला उठा और भारत को गीदड़भभकी देने लगा। हालांकि, ये मामला अभी भी चर्चा में है और अब देखना ये होगा कि आगे क्या होता है?
यह भी पढ़ें- Kesari 2 के सामने बॉक्स आफिस पर Ground Zero? जानें तीसरे दिन कितना कलेक्शन