---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘कुंडली भाग्य’ से मिला फेम, साउथ मूवीज में भी बनाई पहचान; आज हैं जुड़वां बच्चों की मां; पहचाना कौन?

Shraddha Arya Birthday Special: टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहीं हैं। आज घर में प्रीता अरोड़ा के नाम से जाने जाने वाली एक्ट्रेस ने किंडरगार्टन में ही अपना पहला अवार्ड जीत लिया था। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। चलिए इस खास मौके पर आपको  बताते हैं श्रद्धा की लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 16, 2025 22:37

Shraddha Arya Birthday Special: छोटे पर्दे पर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली श्रद्धा आर्या आज घर-घर में फेमस हैं। उनका नाम आज हर कोई जानता है। उन्होंने अब तक कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है जिसके बाद उन्होंने इस इंडस्ट्री में एक अलग जगह और पहचान मिली हैं। श्रद्धा ने 2011,’मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ सीरियल से अपना टीवी डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘तुम्हारी पाखी’, ‘ड्रीम गर्ल’ जैसी सीरियल में काम कर अपना टैलेंट दिखाया है। इसके अलावा वो ‘नच बलिए’ के 9वें सीजन का भी हिस्सा थी। आइए आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स।

करियर की शुरुआत

श्रद्धा आर्या ने 2004 में अपने करियर की शुरुआत जी टीवी के एक टैलेंट शो “इंडियाज बेस्ट सिनेस्टार्स की खोज” से की थी। श्रद्धा ने ये शो जीता तो नहीं मगर फर्स्ट रनर-अप रहीं। उन्होंने अपना टेलीविजन डेब्यू 2011 में आए सीरियल ‘मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की’ से किया था। इसके बाद उन्होंने ‘तुम्हारी पाखी’, ‘कसम तेरे प्यार की’, ‘कुमकुम भाग्य’, ‘शशश…फिर कोई है’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘कुंडली भाग्य’ जैसे सीरियल में काम किया है। श्रद्धा एक्ट्रेस होने के साथ साथ एक होस्ट भी हैं, उन्होंने 2016 में आए कॉमेडी शो ‘मजाक मजाक में’ करिश्मा कोटक को रिप्लेस कर इसे होस्ट किया है।

यह भी पढ़ें: Janmashtami 2025: अक्षय कुमार से सौरभ राज जैन तक, पर्दे पर Krishna बन छाए ये 5 सितारे

---विज्ञापन---

श्रद्धा आर्या की पर्सनल लाइफ

अपने करियर में हर मुकाम हासिल करने वाली श्रद्धा ने अपनी पर्सनल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 2015 में उनकी सगाई जयंत रत्ती से हुई थी बाद में उन्होंने शादी न करने का फैसला लिया। इसके बाद 2019 में वो अपने बॉयफ्रेंड आलम मक्कर के साथ डांस रियलिटी शो “नच बलिए 9” में एक कंटेस्टेंट की तरह दिखाई दीं। हालांकि शो के बाद उनका ब्रेकअप हो गया। इन सब के बाद 16 नवंबर 2021 को श्रद्धा आर्या ने राहुल नागल से शादी की जो की एक इंडियन नेवी ऑफिसर हैं। श्रद्धा ने 29 नवंबर 2024 को घर जुड़वां बच्चे एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया।

किन फिल्मों का रहीं हैं हिस्सा?

श्रद्धा 2006 में ‘जीना’, 2010 में शाल ओसवाल के गाने ‘सोनिये हीरिये’, 2017 में ‘मेरी जान’, और 2019 में ‘पी के’  में दिखाई दीं। उन्होंने 2006 में आई तमिल फिल्म ‘कलवानिन कधली’ इस फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद,उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। श्रद्धा की पहली हिंदी फिल्म निशब्द थी। वो शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘पाठशाला’ में भी दिखाई दीं। 2023 में, उन्होंने फिल्म रॉकी और रानी में रूपा का किरदार निभाया था।

कितने अवॉर्ड जीत चुकी हैं श्रद्धा आर्या?

श्रद्धा आर्या को 2015 में नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्ट्रेस का ‘इंडियन टेली अवॉर्ड’ मिला, 2016 में ‘वीमेन अचीवर्स अवॉर्ड’ मिला, इसके अलावा उन्हें 2017 में कुंडली भाग्य” के लिए फेवरेट पॉपुलर कैरेक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने साल 2022 में ‘आइकोनिक मोस्ट स्टाइलिश टीवी एक्ट्रेस ऑफ द ईयर’ का खिताब भी होने नाम किया था।

यह भी पढ़ें: 74 की उम्र में Coolie सुपरस्टार की टक्कर में नहीं कोई! सिनेमा में 50 साल पूरे होने पर PM ने भी की तारीफ

First published on: Aug 16, 2025 10:37 PM

संबंधित खबरें