---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kundali Bhagya एक्ट्रेस ने अनाउंस किया बेटी का नाम, लोगों को क्यों आई Deepika Padukone की याद?

Ruhi Chaturvedi Announce Daughter Name: एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने अपनी बेटी के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस इसका कनेक्शन बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से जोड़ रहे हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Feb 19, 2025 15:12
Ruhi Chaturvedi Deepika Padukone
Ruhi Chaturvedi Deepika Padukone File Photo

Ruhi Chaturvedi Announce Daughter Name: ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी हाल ही में मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने 9 जनवरी को ही बेटी को जन्म दिया था और 2 दिन बाद दुनिया के सामने इस बात का खुलासा किया था। रूही चतुर्वेदी की बेटी एक महीने की हो गई है। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने अपनी बेटी का फेस रिवील नहीं किया है और फैंस कब से बस इस बच्ची का चेहरा देखने के लिए तरस रहे हैं। हालांकि, अब रूही चतुर्वेदी ने अपनी लिटिल प्रिंसेस का नाम रिवील कर दिया है।

रूही चतुर्वेदी की बेटे के नाम का दीपिका से क्या कनेक्शन?

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति शिवेंद्र ओम सैनीयोल (Shivendraa Om Saainiyol) के साथ इंस्टाग्राम पर एक कोलैबोरेशन पोस्ट शेयर किया। कपल ने एक तस्वीर शेयर की है और इसमें रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैनीयोल के हाथ नजर आ रहे हैं। इन दोनों ने अपनी बेटी की ऊंगली थामी हुई है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कपल ने बेटी का नाम अनाउंस किया है। अब ये नाम पढ़ते ही सोशल मीडिया पर लोगों को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) याद आ गई है। अब दीपिका पादुकोण से रूही चतुर्वेदी की बेटी का क्या कनेक्शन है? चलिए जानते हैं।

---विज्ञापन---

रूही चतुर्वेदी ने क्या रखा बेटी का नाम?

दीपिका पादुकोण का नाम रूही के पोस्ट पर बार-बार दिखाई दे रहा है। कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को इस पोस्ट में टैग भी कर दिया है। अब ऐसा क्यों हो रहा है? वो तो आप नाम सुनकर ही समझ जाएंगे। दरअसल, रूही चतुर्वेदी और शिवेंद्र ओम सैनीयोल की न्यू बोर्न बेटी का नाम ‘दुआ’ है। कपल ने कैप्शन में लिखा, ‘Dua Ruhee Sainiyol, इस पर यकीन कर पाना मुश्किल है कि हमारा परिवार पूरा हो गया है!’ अब इनका ये पोस्ट इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है और फैंस बेबी का नाम सुनकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Varun Dhawan हुए चोटिल, तस्वीर शेयर कर दिखाया डीप कट

क्या दीपिका पादुकोण की बेटी का नाम किया कॉपी पेस्ट?

सेलेब्स ने कपल को पेरेंट्स बनने पर और फैमिली कम्पलीट होने पर बधाई दी है। अब कोई बोल रहा है कि दीपिका की बदौलत दुआ नाम बहुत पॉपुलर हो गया है। तो कोई कह रहा है कि Lol दीपिका के बेबी का नाम कॉपी पेस्ट कर दिया। एक फैन ने तो दीपिका को टैग करते हुए कहा है कि उन्हें नाम बहुत पसंद आया है। अब फैंस दुआ नाम सुनकर खुशी भी जाता रहे हैं और दीपिका की बेटी को भी याद कर रहे हैं। एक जैसे नाम होने की वजह से सोशल मीडिया पर इस पर चर्चा चल रही है।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Feb 19, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें