मशहूर कॉमेडियन कुणाल कामरा के नाम पर खूब बवाल मच रहा है। कॉमेडियन ने जब से महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विवादित बयान दिया है, हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। उनके खिलाफ केस चल रहा और अब तो कुणाल कामरा को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच कॉमेडियन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अब कॉमेडियन ट्रांजिट अग्रिम जमानत चाहते हैं क्योंकि उनके सिर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
कुणाल कामरा ने की ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग
कुणाल कामरा ने अपने शो में एकनाथ शिंदे को लेकर जो विवादित टिप्पणी की थी, उसके बाद मुंबई की खार पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। अब अपने खिलाफ इसी एफआईआर के संबंध में कॉमेडियन ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग करते हुए मद्रास हाई कोर्ट की ओर रुख किया है। कुणाल कामरा ने इस कंट्रोवर्सी को लेकर चल रही जांच पर गिरफ्तारी से सुरक्षा मांगी है।
कुणाल कामरा ने खुद को बताया निर्दोष
कुणाल कामरा के वकील वी सुरेश ने न्यायमूर्ति सुंदर मोहन के सामने अर्जेंट सुनवाई के लिए पिटीशन मेंशन की। बताया जा रहा है कि उन्होंने गुरुवार देर रात हाई कोर्ट के सामने ई-फाइलिंग सिस्टम के जरिए याचिका दायर की है। कुणाल कामरा ने इस दौरान तर्क में कहा है कि वो उन पर लगे अपराधों में निर्दोष हैं और उन्हें इस मामले में झूठा फंसाया गया है। शिकायतकर्ता ने परेशान करने, डराने-धमकाने और सिर्फ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अपने मौलिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए एक आर्टिस्ट को सेंसर करने के लिए शिकायत दर्ज की है।
यह भी पढ़ें: हिना खान की कीमो के दौरान चली गई थीं पलकें, मेकअप आर्टिस्ट से हुई गलती; कभी नहीं भूल पाएंगी एक्ट्रेस
मद्रास हाईकोर्ट का खटखटाया दरवाजा
अब कुणाल कामरा को इस मामले में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद कॉमेडियन को राहत मिलती है या नहीं? ये तो हर कोई जानना चाहता है। कुणाल कामरा को इस वक्त जानलेवा धमकियां भी मिल रही हैं। अगर उन्हें ट्रांजिट अग्रिम जमानत नहीं मिली, तो कॉमेडियन को जेल भी जाना पड़ सकता है।