Kumar Vishwas Attack Saif-Kareena: कवि कुमार विश्वास एक बार फिर अपने बयान से चर्चा में आ गए हैं। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के नाम पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा है। कुमार विश्वास ने ऐतिहासिक हस्तियों और उनके कार्यों का हवाला देते हुए उनके नाम रखने की पसंद पर सवाल उठाया। बता दें कि कवि इससे पहले एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पर अपने तीखे शब्दों से कटाक्ष कर चुके हैं। आइए जानते हैं कि अब उन्होंने सैफ-करीना के बेटे पर क्या कहा?
Let’s watch your movies.
let’s buy movie tickets
We will make you a hero and heroine too
And you name the boy born from your third marriage after a lame murderer and rapist from outside (Taimur Langra),---विज्ञापन---This won’t work anymore
Every word of Kumar Vishwas is tearing apart 🔥 pic.twitter.com/jcY2H4aiWK
---विज्ञापन---— Gulab_Dharkar9711 (@Gulab_Dharkar97) January 2, 2025
क्या कहा कुमार विश्वास ने
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कवि कुमार विश्वास मुरादाबाद में एक फंक्शन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर के नाम के चयन पर अपना असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि मशहूर हस्तियों को अपने बच्चों का नाम रखते वक्त ज्यादा सावधान रहना चाहिए।
This vile man @DrKumarVishwas has now lost all connection, relevance and attention from all pol parties. But in order to fulfill his dream of sipping a cup of tea in Rajya Sabha canteen, he is stooping to new lows every day to stay in the news. Kejriwal destroyed this traitor. pic.twitter.com/Fu8qG5YcGC
— Maulana Mishra (@MaulanaMishra) January 2, 2025
कुमार विश्वास ने सुझाव देते हुए कहा कि वह दोनों किसी ऐतिहासिक आक्रमणकारी पर अपने बच्चों का नाम रखने की बजाए कई दूसरे विकल्पों को चुन सकते थे। उन्होंने सैफ और करीना के बेटे तैमूर के नाम के चयन पर असहमति जताते हुए अप्रत्यक्ष रूप से नकारात्मक अर्थ वाले ऐतिहासिक हस्तियों का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि मशहूर हस्तियों को अपनी पसंद के प्रभाव पर काफी सोचने की जरूरत है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: मां को देखते ही रो पड़े Rajat Dalal, विवियन-ईशा से क्या बोलीं?
सोनाक्षी सिन्हा पर बोला था हमला
गौरतलब है कि इससे पहले कुमार विश्वास ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की अंतरधार्मिक शादी को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से टिप्पणी की थी जिससे विवाद खड़ा हो गया था। शत्रुघ्न सिन्हा ने उस वक्त अपनी बेटी का बचाव करते हुए ऐसी टिप्पणियों पर असहमति जताई थी। अब कुमार विश्वास का बयान फिर से सोशल मीडिया पर मुद्दा बन गया है, जिसके बाद कई लोग तैमूर नाम को लेकर अपनी अपनी राय रचा रहे हैं।