---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘मेरे बुरे समय में…’, जब Krystle D’Souza ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के लिए कही थी ये बात, अब ब्रेकअप की खबर

Krystle D'Souza, Gulaam Gouse Deewani: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा को लेकर खबरें आ रही हैं कि रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग एक्ट्रेस ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बातें हो रही हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nancy Tomar Updated: Oct 29, 2025 17:13
Krystle D'Souza, Gulaam Gouse Deewani
Krystle D'Souza, Gulaam Gouse Deewani. image credit- social media

Krystle D’Souza, Gulaam Gouse Deewani: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा इस वक्त अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक चर्चा हो रही है कि क्रिस्टल डिसूजा का उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड गुलाम गौस दीवानी के साथ ब्रेकअप हो गया है. इंटरनेट पर इस खबर ने तूल पकड़ा हुआ है और हर किसी इसी के बारे में बातें कर रहा है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब क्रिस्टल ने अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की तारीफों के कसीदे पढ़े थे.

क्रिस्टल ने कही थी ये बात

दरअसल, पहले भी क्रिस्टल की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ चुकी है. उस वक्त एक्ट्रेस ने गुलाम गौस दीवानी के साथ अपने रिश्ते की अफवाह पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि मैं किसी भी रिश्ते को तब तक लेबल नहीं करना चाहूंगी, जब तक मेरी उंगली में रिंग नहीं होगी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके सबसे बुरे समय में गुलाम ने उनका साथ दिया है और उन्हें संभाला है. उन्होंने मुझे फील कराया था कि मैं भी आज कुछ हूं.

---विज्ञापन---

क्या बोलीं थी क्रिस्टल?

क्रिस्टल ने अपनी बात को आगे जारी रखते हुए कहा था कि आज अगर मुझसे में ये कॉन्फिडेंस है कि मैं अच्छा परफॉर्म कर सकती हूं, तो इसके पीछे गुलाम का ही हाथ है. वो हमेशा उन्हें अच्छा और बेहतर बनने के लिए इंस्पायर करते हैं. कई बार ऐसे इवेंट्स होते हैं, जिनमें मैं जाना पसंद नहीं करती हूं, लेकिन वो कहते हैं कि नहीं मुझे जाना चाहिए.

---विज्ञापन---

गुलाम गौस दीवानी संग ब्रेकअप की खबरें

अब सुनने में आ रहा है कि क्रिस्टल डिसूजा और गुलाम गौस दीवानी ने अपनी राहें अलग कर ली हैं. दरअसल, इन अफवाहों को हवा इंस्टाग्राम से मिली है. इंस्टाग्राम पर इस रूमर्ड कपल ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि गुलाम गौस दीवानी और क्रिस्टल डिसूजा का ब्रेकअप हो गया है और दोनों ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है. हालांकि, इन रूमर्स पर दोनों में से किसी ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. इसके अलावा ये भी कहना मुश्किल है कि दोनों रिलेशन में थे या नहीं क्योंकि दोनों ही हमेशा अपनी लाइफ को बेहद प्राइवेट रखा है.

यह भी पढ़ें- ‘सॉरी सर…’, Harshvardhan Rane ने सरेआम क्यों मांगी माफी, आखिर क्या है मामला?

First published on: Oct 29, 2025 05:13 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.