---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

कृष्णा-कीकू के बीच तीखी फाइट का असली सच क्या? Kapil Sharma के शो के सेट से वीडियो वायरल

Krushna Abhishek and Kiku Sharda Massive Fight video: नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस बार नया एपिसोड आने से पहले ही सुर्खियों में आ गया है। शो के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की बहस होती नजर आ रही है। वजह पूछने पर कीकू ने कमेंट देने से इनकार कर दिया, वहीं कृष्णा से संपर्क नहीं हो पाया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Vijay Jain Updated: Aug 22, 2025 15:07

Krushna Abhishek and Kiku Sharda Massive Fight video: नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस बार कपिल की वजह से नहीं कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की वजह से चर्चा में है। शो के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच झगड़ा होते दिख रहा है। हालांकि इस वीडियो के पीछे की सच्चाई अब तक सामने नहीं आई है। वायरल वीडियो में दोनों एक्टर शूटिंग को लेकर बहस करते दिख रहे हैं। जब इस बारे में कीकू से बात की गई तो उन्होंने कमेंट करने से इनकार कर दिया।

कपिल के शो के मुख्य चेहरे हैं कृष्णा और कीकू

कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा दोनों नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो के मुख्य चेहरे हैं। शो में दोनों की दोस्ती की मिसाल दी जाती है। कॉमिक एक्ट में भी दोनों एक साथ ही नजर आते हैं। कपिल के शो में कॉमेडी के लिए जाने जाते कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों शूटिंग के मुद्दे पर गर्मागर्म बहस करते नजर आए और टीम दोनों को शांत कराने के प्रयास में है। कपिल वीडियो में दिखाई नहीं दिए।वीडियो को देखते ही दोनों के फैंस हैरान रह गए।

यह भी पढ़ें: Netflix पर भारत में छाए ये 5 शोज, एक तो रिलीज होते ही बना ऑडियंस की पहली पसंद!

---विज्ञापन---

क्या है कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के वीडियो में

कॉमेडियन कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक के बीच कथित बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कीकू शारदा इरीटेटिंग टोन में कहते हैं कि टाइम पास कर रहा हूं। इस पर कृष्णा जवाब देते हैं, तो फिर ठीक हैं आप कर लो, आप कर लो भाई। कोई प्रॉब्लम नहीं है, मैं जाता हूं यहां से। झल्लाए कीकू तब कहते हैं कि बात वो नहीं है। बात यह है कि अगर मुझे बुलाया गया है तो अपना काम खत्म कर लूं न पहले।

कृष्णा कहते हैं कि भाई, आई लव यू एंड रिस्पेक्ट यू। मैं अपनी आवाज को बढ़ाना नहीं चाहता। इसपर कीकू कहते हैं आवाज ऊंची करने की बात नहीं है। आप इसको गलत तरीके से लेकर जा रहे हो। इस वायरल वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शंस सामने आए हैं। कुछ ने इसे शरारत बताया तो कुछ ने इसे पब्लिक स्टंट करार दिया।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma की ‘दादी’ को मिला Bigg Boss 19 का ऑफर, मोटी रकम देने को तैयार मेकर्स

First published on: Aug 22, 2025 03:07 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.