---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Kriti Sanon On Love Life: लव लाइफ को लेकर बोलीं कृति सेनन, कहा- ‘प्यार में अंधी हो जाती हूं’

Kriti Sanon On Love Life: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें कृति सेनन का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) काफी जानी जाती हैं। मौजूदा समय में अपनी फिल्मों के साथ-साथ कृति लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों […]

Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 7, 2023 14:55
Kriti Sanon On Love Life
Kriti Sanon On Love Life

Kriti Sanon On Love Life: हिंदी सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस की बात की जाए तो उसमें कृति सेनन का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी कमाल की एक्टिंग और बेबाक खूबसूरती के लिए कृति सेनन (Kriti Sanon) काफी जानी जाती हैं।

मौजूदा समय में अपनी फिल्मों के साथ-साथ कृति लव लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच कृति सेनन ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है।

---विज्ञापन---

Kriti Sanon ने पास्ट को लेकर किया खुलासा

कृति ने बताया है कि वह प्यार में अंधी हो जाती हैं। इसके अलावा कृति सेनन ने अपने पास्ट को लेकर भी खुलासा किया है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में कृति सेनन से उनकी लव लाइफ को लेकर सवाल पूछा गया, जिस पर कृति सेनन ने खुलकर जवाब दिया है।

मैं बहुत ज्यादा बिजी हूं इसलिए मेरी लाइफ में कोई है नहीं- कृति सेनन 

कृति सेनन ने कहा है कि- ‘ऐसा हो सकता है कि मैं बहुत ज्यादा बिजी हूं और इसलिए शायद मेरी लाइफ में कोई है नहीं, मैं किसी से मिली नहीं अभी तक, लेकिन क्या मैं उस चीज को लेकर शट हूं तो ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं है। हालांकि ये भी नहीं है कि मेरी लव लाइफ नहीं रही है, पास्ट मेरी भी लव लाइफ रही है। अभी शायद मेरा वक्त है कि मैं काम बहुत करूं और जो सही इंसान है वो शायद अभी मेरे आस-पास नहीं है या मुझे मिला नहीं है।

---विज्ञापन---

‘प्यार में अंधी हो जाती हूं’- कृति 

इसके अलावा पास्ट रिलेशनशिप को लेकर कृति सेनन ने ये भी बताया है कि- ‘मुझे लगता है कि मैं प्यार में थोड़ी अंधी हो जाती है। सामने वाले पर बहुत भरोसा करने लगती हूं, हालांकि अब मैं थोड़ा सा सर्तक रहूंगी और अच्छे से जानूंगी, हर चीज पर भरोसा नहीं करूंगी जल्दी। मेरे हिसाब से बिना भरोसे के कोई भी रिश्ता नहीं चलता है और किसी ने कहा है कि प्यार अंधा होता है।

‘गणपत’ में नजए आने वाली हैं कृति सेनन

इससे पहले साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर कृति सेनन (Kriti Sanon) का नाम काफी चर्चा में रहा है। हालांकि कृति ने प्रभास संग रिश्ते की खबरों को पहले ही महज अफवाह करार दिया है। इसके अलावा इन दोनों स्टार्स की ओर से कभी भी रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मालूम हो कि आने वाले समय में कृति सेनन ‘गणपत’ में दिखाई देंगी।

First published on: Jul 07, 2023 02:55 PM

संबंधित खबरें