Trend of Re-Releasing Movies in Bollywood: बॉलीवुड फिल्में जब एक बार फिर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाती हैं, तो उन फिल्मों को लेकर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। हाल ही में ‘बरेली की बर्फी’ के निर्माताओं ने भी इसी ट्रेंड को अपनाते हुए दर्शकों के लिए एक और शानदार तोहफा देने का फैसला लिया है। इस फिल्म का फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होना, उन सभी लोगों के लिए एक अद्भुत अनुभव साबित होगा जो फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का मौका चूक गए थे।
फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में
फिल्म की मेन स्टारकास्ट में आयुष्मान खुराना, कृति सेनन और राजकुमार राव के शानदार अभिनय ने इसे दर्शकों के बीच एक यादगार फिल्म बना दिया था। 7 फरवरी, 2025 को ये फिल्म फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देगी और इसके निर्माता इंस्टाग्राम के जरिए इस घोषणा को शेयर कर चुके हैं। इंस्टाग्राम पर किए गए पोस्ट में लिखा गया, ‘इस वैलेंटाइन, प्रेम और दोस्ती का जश्न मनाइए और अपनी जिंदगी में मिठास भरिए हमारी बर्फी के साथ! #BareillyKiBarfi 7 फरवरी को फिर से सिनेमाघरों में।’
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
रणबीर-दीपिका की फिल्म भी हुई रिलीज
नए साल के मौके पर फिल्म ये जवानी है दीवानी के मेकर्स ने भी फैंस को बड़ा तोहफा देते हुए 3 जनवरी को फिल्म फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की। रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म ने इतने सालों के बाद फिर से रिलीज होकर तहलका मचा दिया।
फिल्म को दर्शकों की ओर से पहले से भी ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहली बार रिलीज होने के बाद 188.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी और अब दोबारा रिलीज होने के महज 2 हफ्तों में ही फिल्म की कमाई 203.35 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
कई फिल्में दोबारा हुईं रिलीज
पिछले दो सालों में ‘तुम्बाड’, ‘तुझे मेरी कसम’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई हैं और इन फिल्मों को भी फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। शुरुआत में ये माना जा रहा था कि फिल्में दोबारा रिलीज करने के ट्रेंड का उतना असर नहीं रहेगा। लेकिन अब ये साफ हो रहा है कि पुरानी फिल्मों की वापसी का ये सिलसिला धीरे-धीरे बढ़ रहा है और फैंस को भी पसंद आ रहा है। लोग फिर से फिल्मों को देखने के लिए थिएटर्स में जा रहे हैं।
इसके अलावा अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ने भी सिनेमाघरों में दर्शकों को खींचा, वहीं रोमांटिक फिल्मों के दीवानों को ‘रहना है तेरे दिल में’ और ‘मैंने प्यार किया’ जैसी फिल्मों को फिर से देखने का मौका मिला। इससे पहले ‘लैला मजनू’ की री-रिलीज भी सफल रही थी और इससे ये साबित हो गया कि दर्शक पुरानी फिल्मों की जादुई छटा फिर से देखना चाहते हैं।
पुरानी फिल्मों की री-रिलीज के कारण
पुरानी फिल्मों की री-रिलीज के पीछे कई कारण हैं। जहां एक ओर ये नॉस्टैल्जिया लेकर आती हैं, वहीं दूसरी ओर ये दर्शाता है कि नए रिलीज की तुलना में पुरानी फिल्मों की मांग बढ़ी है। हालांकि इन फिल्मों के टिकट की बिक्री कुल बॉक्स ऑफिस में केवल 2.5 से 5 प्रतिशत के आसपास रहती है, लेकिन ‘रॉकस्टार’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों ने दूसरी फिल्मों के मुकाबले अच्छा कारोबार किया है।
इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी एक से बढ़कर एक कॉन्टेंट आ रहा है जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं, क्योंकि उन फिल्मों या सीरीज को देखने के लिए दर्शकों को कहीं पर जाने की जरूरत नहीं होती। ऐसे में नई फिल्में देखने के लिए लोग कम ही बाहर निकल रहे हैं, जब तक कि कोई बड़े सुपरस्टार की फिल्म ना हो या किसी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बज ना बने।
यह भी पढ़ें: Yeh Jawaani Hai Deewani ने दोबारा रिलीज होकर बनाए 3 अनोखे रिकॉर्ड, 200 करोड़ क्लब में भी की एंट्री