Kang Seo-Ha Passed Away: कोरियन फिल्म इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने सभी का दिल तोड़कर रख दिया है। फेमस एक्ट्रेस कांग सियो-हा का निधन हो गया है। इस खबर के आते ही फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। कोरियाई मीडिया की ओर से कांग सियो-हा के निधन की पुष्टि की गई है, जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस कैंसर से जूझ रही थीं। इस घातक बीमारी से लड़ते हुए उन्होंने महज 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
कब होगा कांग सियो-हा का अंतिम संस्कार?
स्पोर्ट्स क्विंगयांग ने कोरियन एक्ट्रेस कांग सियो-हा के निधन की पुष्टि की है, जिसमें बताया है कि उनका अंतिम संस्कार 16 जुलाई, बुधवार को किया जाएगा। उन्हें साउथ ग्योंग सांग के हामान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस दुखद खबर के आते ही एक्ट्रेस के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। वह सोशल मीडिया पर दुखद पोस्ट करते हुए कांग सियो-हा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Dilip Kumar की को-एक्ट्रेस B. Saroja Devi का निधन, 200 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
परिवार ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
कांग सियो-हा के निधन पर उनकी फैमिली ने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, ‘मुझे विश्वास नहीं हो रहा है सिस्टर। इतना दर्द सहते हुए भी तुम अपने करीबी और मेरी टेंशन लेती थीं। कई महीने तक तुम कुछ खा नहीं सकीं लेकिन फिर भी तुमने मेरे खाने का खर्च अपने कार्ड से उठाया। मुझे कभी खाने को छोड़ने नहीं दिया। मेरी एंजेल हमें बहुत जल्दी छोड़कर चली गई। पेन किलर लेकर, सबकुछ सहते हुए भी तुम कहती रही कि तुम शुक्रगुजार हो कि हालात बदतर नहीं हुए। मुझे बुरा फील हो रहा है मेरी सिस्टर। तुमने बहुत सहा है। आशा है कि तुम जहां हो, वहां खुश हो और दर्द से दूर हो!’
कांग सियो-हा का वर्कफ्रंट
कांग सियो-हा कोरियन फिल्म इंडस्ट्री की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक थीं। उन्होंने अपने करियर में कई सारे के-ड्रामा शोज किए थे, जिसमें फर्स्ट लव अगेन, नोबडी नोज, फ्लावर्स ऑफ द प्रिजन, थ्रू द वेव्स और स्कूल गर्ल डिटेक्टिव्स शामिल थे। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस आखिरी वक्त में फिल्म इन द नेट की शूटिंग में बिजी चल रही थीं। इस फिल्म में किम सियो-हो और पार्क ग्यू यंग लीड रोल में हैं।