Khushi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर ने बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही अपनी बेबाकी दिखा दी है। ‘द आर्चिज’ (The Archies) फेम एक्ट्रेस ने अपनी अगली फिल्म ‘लवयापा’ (Loveyapa) की रिलीज से पहले एक बड़ा खुलासा किया है। श्रीदेवी की बेटी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कॉस्मेटिक सर्जरी पर चुप्पी तोड़ी है। खुशी ने ये भी एक्सेप्ट किया है कि उन्होंने अपने चेहरे पर बदलाव करवाया है। बेहद कम एक्ट्रेस खुलकर ये कहने की हिम्मत रखती हैं और खुशी ने यही जज्बा दिखाया है।
खुशी ने करवाए आई ब्राउज फिलर
खुशी कपूर ने बताया कि उनकी नेचुरली बहुत थिक आई ब्राउज हैं, लेकिन एक बार उन्हें उसमें थोड़ा गैप दिखा, तो उन्होंने उसे फिल करवाया। उसके बाद 10 दिनों तक आई ब्राउज को गिला नहीं करना होता, तो शील्ड पहनकर नहाना पड़ता है। ये देखने में बेहद फनी लगता है, तो उन्होंने चेहरे पर शील्ड पहनकर क्लोज अप पिक्चर्स ली और फ्रेंड्स को भेज दीं। दॉतों ने उस पर कोई सवाल नहीं उठाए क्योंकि ये बहुत नॉर्मल है। खुशी ने उसके बाद नोज जॉब और लिप फिलर्स पर भी बात की है।
प्लास्टिक शब्द को इंसल्ट मानते हैं लोग
खुशी कपूर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ये कोई बड़ी बात है। मुझे लगता है सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है कि लोग डरते हैं कि अगर वो आकर इसे एक्सेप्ट करेंगे, या इस बार बात करेंगे तो उन्हें हेट मिलेगी। ये शब्द प्लास्टिक ऐसा है, जैसे लोग सोचते हैं कि ये सबसे बड़ी इंसल्ट है जो आप किसी को दे सकते हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अगर कोई काम करवाता है और इस तरह की चीजें करता है तो ये बुरा है। मुझे लगता है कि प्रॉब्लम तब है, जब लोग खुद को कॉस्मेटिक सर्जरी करवाकर निखारते हैं और फिर कहते हैं मैं इस तरह से उठती हूं और मैं पूरी तरह से नेचुरल हूं। क्योंकि तब आप ब्यूटी के झूठे स्टैंडर्ड्स सेट कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee ने बेटे का रखा ऐसा नाम, धर्म पर नहीं होगा कोई फसाद
खुशी ने मानी नोज जॉब और लिप फिलर्स करवाने की बात
खुशी ने कहा ये उन यंग लड़कों और लड़कियों के लिए अनफेयर है, जो उनसे इंस्पायर होते हैं और वो सोचते हैं कि हम ऐसे क्यों नहीं दिखते? आपको बता दें, खुशी ने अगस्त में खुद सोशल मीडिया पर ये एक्सेप्ट किया था कि उन्होंने नोज जॉब और लिप फिलर्स करवाए हैं। इसके बाद लोगों ने प्लास्टिक-प्लास्टिक कहकर उन्हें खूब ट्रोल किया था। हालांकि, खुशी को उन कमैंट्स से कोई फर्क नहीं पड़ता है।