बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में मेट गाला 2025 में डेब्यू किया। यहां उन्होंने ना सिर्फ अपने लुक को शानदार और यादगार बनाया बल्कि रेड कार्पेट पर चलने वाले वह इंडियन एक्टर भी बन गए हैं। शाहरुख ने मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। ऑल ब्लैक लुक में किंग खान को देखकर विदेशी मीडिया भी उन्हें अटेंशन देने से खुद को नहीं रोक सकी। दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान की फैन लिस्ट में एक हॉलीवुड एक्ट्रेस भी शामिल हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि रियलिटी टीवी स्टार ख्लोए कार्दशियन हैं।
शाहरुख के लुक की फैन हुई ख्लोए
हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन की बहन और रियलिटी टीवी स्टार ख्लोए कार्दशियन ने मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के लुक को काफी सराहा है। यही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुपरस्टार की कई तस्वीरें शेयर करते हुए तारीफों की लाइन लगा दी है। ख्लोए ने अपनी स्नैपचैट स्टोरी पर शाहरुख खान की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे किंग खान को द मेट में देखकर बहुत अच्छा लगा। वह इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले मेल एक्टर हैं।’
यह भी पढ़ें: मैं नर्वस हूं क्योंकि..’ Shahrukh Khan ने Met Gala 2025 में डेब्यू पर शेयर किया एक्सपीरियंस
सब्यसाची की डिजाइन को भी सराहा
ख्लोए कार्दशियन ने शाहरुख खान की तारीफ को यहीं नहीं रोका और दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए याद किया जब पिछले साल अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए वह अपनी बहन किम कार्दशियन के साथ भारत आई थीं। उन्होंने किंग खान की तारीफ करते हुए आगे बताया कि ‘इंडियन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट में इंडियन मेन्स वियर के डिजाइन तत्व शामिल किए गए।’
‘के’ नेकलेस पर लट्टू हुईं ख्लोए
आपको बता दें कि ख्लोए कार्दशियन की स्नैपचैट स्टोरी से अब शाहरुख खान की तस्वीरें हट गई हैं लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ख्लोए ने स्क्रीनशॉट में शाहरुख खान के नेकलेस ‘के’ को हाइलाइट करते हुए कहा कि वह बेशक ‘के’ नेकलेस की फैन हैं।