---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Met Gala 2025 में Shahrukh Khan के लुक की ‘फैन’ हुई ये एक्ट्रेस, दिल खोलकर की तारीफ

शाहरुख खान ने हाल ही में मेट गाला 2025 में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में आ गए। उनके लुक की तारीफ सिर्फ इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में भी हो रही है। स्टार ख्लोए कार्दशियन ने सुपरस्टार की तारीफ के पुल बांधे हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 10, 2025 07:33
khloe kardashian praises shahrukh khan met gala 2025 look see viral post
Shahrukh Khan And Khloe Kardashian

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने हाल ही में मेट गाला 2025 में डेब्यू किया। यहां उन्होंने ना सिर्फ अपने लुक को शानदार और यादगार बनाया बल्कि रेड कार्पेट पर चलने वाले वह इंडियन एक्टर भी बन गए हैं। शाहरुख ने मशहूर इंडियन फैशन डिजाइनर सब्यसाची का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। ऑल ब्लैक लुक में किंग खान को देखकर विदेशी मीडिया भी उन्हें अटेंशन देने से खुद को नहीं रोक सकी। दिलचस्प बात ये है कि शाहरुख खान की फैन लिस्ट में एक हॉलीवुड एक्ट्रेस भी शामिल हो गई है। ये कोई और नहीं बल्कि रियलिटी टीवी स्टार ख्लोए कार्दशियन हैं।

शाहरुख के लुक की फैन हुई ख्लोए

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन की बहन और रियलिटी टीवी स्टार ख्लोए कार्दशियन ने मेट गाला 2025 में शाहरुख खान के लुक को काफी सराहा है। यही नहीं उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुपरस्टार की कई तस्वीरें शेयर करते हुए तारीफों की लाइन लगा दी है। ख्लोए ने अपनी स्नैपचैट स्टोरी पर शाहरुख खान की तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे किंग खान को द मेट में देखकर बहुत अच्छा लगा। वह इस इवेंट में शामिल होने वाले पहले मेल एक्टर हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मैं नर्वस हूं क्योंकि..’ Shahrukh Khan ने Met Gala 2025 में डेब्यू पर शेयर किया एक्सपीरियंस

---विज्ञापन---

सब्यसाची की डिजाइन को भी सराहा

ख्लोए कार्दशियन ने शाहरुख खान की तारीफ को यहीं नहीं रोका और दूसरी तस्वीर शेयर करते हुए याद किया जब पिछले साल अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए वह अपनी बहन किम कार्दशियन के साथ भारत आई थीं। उन्होंने किंग खान की तारीफ करते हुए आगे बताया कि ‘इंडियन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए गए आउटफिट में इंडियन मेन्स वियर के डिजाइन तत्व शामिल किए गए।’

‘के’ नेकलेस पर लट्टू हुईं ख्लोए

आपको बता दें कि ख्लोए कार्दशियन की स्नैपचैट स्टोरी से अब शाहरुख खान की तस्वीरें हट गई हैं लेकिन इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ख्लोए ने स्क्रीनशॉट में शाहरुख खान के नेकलेस ‘के’ को हाइलाइट करते हुए कहा कि वह बेशक ‘के’ नेकलेस की फैन हैं।

First published on: May 10, 2025 07:33 AM

संबंधित खबरें