---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Farah Khan के व्लॉग में 3 बड़े खुलासे, कुक Dilip के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर पकी ‘खिचड़ी’

फराह खान के व्लॉग में एक नहीं बल्कि 3 बड़े धमाके हुए हैं। उनके कुक को बॉलीवुड डेब्यू का ऑफर मिला है। अब व्लॉग में क्या खिचड़ी पकी है? चलिए जानते हैं।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Apr 14, 2025 18:57
farah khan
farah khan File Photo

फराह खान की व्लॉगिंग को आज एक साल पूरा हो गया है। 1 ईयर एनिवर्सरी के मौके पर फराह खान के व्लॉग में ‘खिचड़ी’ की टीम नजर आई। इस एपिसोड में खूब मस्ती-मजाक हुआ और कई सारे खुलासे और अनाउंसमेंट भी हुईं। ‘खिचड़ी’ की जयश्री, हंसा, हिमांशु और बापू जी के साथ इसके डायरेक्टर आतिश कपाड़िया भी इस एपिसोड का हिस्सा बने। बातों-बातों में ‘खिचड़ी’ के एक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर जेडी मजीठिया ने काफी बड़े खुलासे किए हैं।

‘खिचड़ी 3’ की हुई अनाउंसमेंट

कुकिंग करते हुए फराह खान ने जेडी मजीठिया पूछा ‘खिचड़ी’ पार्ट 3 आ रहा है या नहीं? तो फराह को जो जवाब मिला वो सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। जेडी मजीठिया ने रिवील करते हुए कहा, ‘साल 2027 में जब ‘खिचड़ी’ का 25वां साल होगा, तो हम लोग पार्ट 3 लाएंगे।’ यानी अभी फैंस को इस फिल्म के तीसरे पार्ट का 2 साल और इंतजार करना होगा। हालांकि, उससे पहले उन्हें जल्द एक और गुड न्यूज मिल सकती है।

---विज्ञापन---

‘खिचड़ी’ की री-रिलीज को लेकर हुआ खुलासा

फराह खान के व्लॉग में जेडी मजीठिया एक और बड़ा अनाउंसमेंट किया है। उन्होंने फराह से बात करते हुए आगे कहा, ‘अभी जैसे आपने पूछा ना, हम लोग 2027 में एक और खिचड़ी बनाएंगे, ‘खिचड़ी थ्री’। ‘खिचड़ी’ साल 2002 में पहली बार सीरियल के तौर शुरू हुआ था। अब हम 2027 में होंगे तो जबरदस्त खिचड़ी बनेगी। अभी 4 मई 2025 को वर्ल्ड लाफ्टर डे है, तो हम सोच रहे हैं कि अभी बहुत सारी फिल्म आप देख रहे होंगे री-रिलीज हो रही हैं। पहली वाली फिल्म ‘खिचड़ी’ उस दिन री-रिलीज हो जाए, हम उसके लिए कोशिश कर रहे हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Abir Gulaal का गाना Khudaya Ishq रिलीज, Fawad Khan के लव एंथम पर क्या बोले फैंस?

फराह खान के कुक दिलीप को मिला ‘खिचड़ी 3’ का ऑफर

इसके अलावा व्लॉग में फराह खान के कुक दिलीप को भी ‘खिचड़ी 3’ का ऑफर मिला है। फराह ने अपने कुक दिलीप से पूछा ‘तू करेगा काम खिचड़ी में?’ दिलीप ने तुरंत कहा, ‘जी मैडम, पैसा ठीक देंगे तो करूंगा।’ ये सुनकर सभी हंस पड़े और फिल्म के डायरेक्टर आतिश कपाड़िया ने मजाक में कहा, ‘पैसा ठीक देंगे हम। आप ऐसे ही कहेंगे- ठीक ही है पैसा।’ इसके बाद फराह ने कहा, ‘पैसा भी चाहिए तेरे को? इतनी बड़ी फिल्म में काम करने को मिल रहा है तेरे को!’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Apr 14, 2025 06:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें