---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

क्या Khatron Ke Khiladi 15 में ‘समीकरण’ बनाने आएगा बिग बॉस का मजबूत कंटेस्टेंट? देखें टेंटेटिव लिस्ट

Khatron Ke Khiladi 15 Update: खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए लगातार सेलिब्रिटीज के नाम सामने आ रहे हैं। अब बिग बॉस 18 के एक मजबूत खिलाड़ी का नाम सामने आया है।

Author Published By : Jyoti Singh Updated: Feb 27, 2025 11:31
khatron ke khiladi 15 rajat dalal approached by makers after chum darang elvish yadav orry
Khatron Ke Khiladi 15 File Photo

Khatron Ke Khiladi 15 Update: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। नए सीजन में किस-किस सेलिब्रिटी को खतरों से खेलते हुए देखा जाएगा ये जानने के लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। वैसे तो शो की शूटिंग मई या जून महीने तक शुरू होगी लेकिन मेकर्स अभी से सेलिब्रिटीज को अप्रोच करना शुरू कर चुके हैं। कुछ सेलिब्रिटी के नाम भी सामने आए हैं, जो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आ सकते हैं। इस लिस्ट में अब एक और नया नाम जुड़ गया है जो बिग बॉस 18 के ‘समीकरण’ किंग रजत दलाल हैं।

मेकर्स ने रजत दलाल को किया अप्रोच

टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए रजत दलाल का नाम सामने आ रहा है। बताया जाता है कि मेकर्स खुद रजत दलाल को अप्रोच करने के लिए उनके पास गए थे। रजत की तरफ से कुछ कंफर्म नहीं किया गया है लेकिन मेकर्स की तरफ से उनकी बातचीत जारी है। अगर वह रोहित शेट्टी के शो के लिए हामी भरते हैं, तो उन्हें दूसरी बार रियलिटी शो में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।

---विज्ञापन---

बिग बॉस 18 जीतने से चूके थे रजत

रजत दलाल फिजिकली काफी स्ट्रॉन्ग हैं इसकी झलक बिग बॉस 18 में कई बार देखने को मिल चुकी है। शो के एक एपिसोड के दौरान सलमान खान के कहने पर रजत ने अपने हाथों से जींस को फाड़ दिया था। अगर वह खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेते हैं तो कंफर्म है कि खतरे का लेवल बढ़ सकता है। दूसरी तरफ बिग बॉस 18 के सेकंड रनर-अप रहे रजत दलाल विनर बनने से चूक गए थे। इसलिए ट्रॉफी जीतने का अधूरा मकसद वह रोहित शेट्टी के शो में पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar की रिलीज से पहले मेकर्स ने चला मास्टरस्ट्रोक, शुरू की एडवांस बुकिंग

खतरों के खिलाड़ी की टेंटेटिव लिस्ट

बता दें कि रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए रजत दलाल के अलावा बिग बॉस 18 के कुछ और एक्स कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं। इसमें अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, दिग्विजय राठी और चुम दरांग का नाम शामिल है। इसके अलावा मनीषा रानी, कृषाल आहूजा, सिद्धार्थ निगम, एल्विश यादव, बेसिर अली और ओरी का नाम भी सामने आ चुका है।

First published on: Feb 27, 2025 11:31 AM

संबंधित खबरें