Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 15 के साथ टीवी पर वापसी करने वाला है। इस शो के लिए कंटेस्टेंट्स को लगातार अप्रोच किया जा रहा है। सामने आ रही लिस्ट के मुताबिक, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स मेकर्स की प्रायोरिटी लिस्ट पर हैं। अब तक कई एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें मेकर्स ने अप्रोच किया है।
अब खतरों से खेलेगी ‘शकीरा’?
अभिषेक मल्हान, एल्विश यादव, मनीषा रानी, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग जैसे कई बिग बॉस कंटेस्टेंट्स को अप्रोच किए जाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस में नजर आ चुकीं ‘शकीरा’ को भी रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया गया है। यानी अब ‘शकीरा’ भी डांस के बाद खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आ सकती हैं।
कौन हैं बिग बॉस की शकीरा?
आपको बता दें, ये हॉलीवुड की शकीरा नहीं हैं, जिससे मेकर्स खतरों के खिलाड़ी में स्टंट परफॉर्म करवाना चाहते हैं, बल्कि ये तो हरियाणा की शकीरा हैं। यानी मशहूर डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) के अब रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। गोरी नागोरी के डांस के सभी लोग दीवाने हैं। जब भी गोरी नागोरी डांस करती हैं, तो उनसे नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर वो इस शो में हिस्सा लेती हैं तो दर्शक स्क्रीन के सामने से नहीं हटेंगे।
यह भी पढ़ें: Hina Khan क्यों बोलीं ‘कुछ भी हो सकता है’? Ramadan के महीने में बीमारी और मौत को लेकर किया पोस्ट
क्या है खबरों की सच्चाई?
हालांकि, अभी तक उनकी एंट्री कन्फर्म नहीं हुई है। न तो मेकर्स और न ही खुद गोरी नागोरी ने ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ में हिस्सा लेने की खबर पर कोई ऑफिशियल बयान दिया है। वैसे गोरी बेहतरीन डांसर हैं, तो इस शो में उनके लिए एक पॉजिटिव चीज ये है कि स्टंट के दौरान उन्हें बैलेंस करने में मदद मिलेगी।