---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘खतरों’ से खेलने के बाद Bigg Boss 19 में हिस्सा लेगी ये पॉपुलर एक्ट्रेस? शो पर क्या है लेटेस्ट अपडेट

Bigg Boss 19 Update: बिग बॉस 19 को लेकर लगातार अपडेट्स आ रहे हैं। शो अगले महीने से दस्तक देने के लिए तैयार है। इस बीच एक पॉपुलर एक्ट्रेस के शो में आने को लेकर रूमर्स आ रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Jul 31, 2025 12:55
Bigg Boss 19
बिग बॉस 19 Photo Credit- Instagram

Bigg Boss 19 Update: सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से शो का LOGO वीडियो ऑफिशियली आउट हुआ है, इसने लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। आए दिन शो को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। इसके अलावा कंटेस्टेंट्स के नाम भी लगातार सामने आ रहे हैं। इस बीच नया अपडेट है कि खतरों के खिलाड़ी 14 में नजर आ चुकीं टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस नियति फतनानी सलमान खान के रियलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे सकती हैं। रूमर्स पर उन्होंने खुद रिएक्शन दिया है।

बिग बॉस 19 में नजर आएंगी नियति फतनानी?

एक्ट्रेस नियति फतनानी को उनके सुपरनैचुरल शो ‘नजर’ के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्हें ‘ये मोह मोह के धागे’, ‘अनकही दास्तां’ और ‘डियर इश्क’ जैसे शोज में देखा जा चुका है। पिछले काफी वक्त से चर्चा है कि वह सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का हिस्सा बन सकती हैं। मेकर्स ने उन्हें इस सीजन के लिए अप्रोच किया है। इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नियति ने अब खुद ही इन रूमर्स से पर्दा उठा दिया है। उन्होंने कहा, ‘हां, मुझे हर साल ऑफर मिलते हैं। मैंने एक बात सीखी है कि कभी ना नहीं कहना चाहिए।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री ले सकती है TV की ये हसीना, रूमर्ड Ex बॉयफ्रेंड हुआ कंफर्म!

एक्ट्रेस ने रूमर्स पर दिया हिंट

नियति ने आगे कहा, ‘आपको नहीं पता होता है कि कब सही मौका आएगा और आप हां कहने के लिए राजी हो जाएंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं खतरों के खिलाड़ी करूंगी। पिछले सीजन में मुझे फील हुआ कि मैं मेंटली प्रिपेयर्ड हूं इसलिए मैंने कोशिश की, इसलिए कौन जाने?’ नियति ने साफ तौर पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उनकी गोलमोल बातों ने काफी हद तक हिंट दे दिया है कि वह बिग बॉस 19 में नजर आ सकती हैं।

बिग बॉस 19 पर क्या है अपडेट?

बिग बॉस 19 को लेकर काफी वक्त से कई सारे अपडेट्स आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ये शो 5 महीने तक दर्शकों को एंटरटेन करेगा। शो में दो थीम होगी जिसमें पहली थीम ‘रिबाइंड’ और दूसरी थीम ‘पॉलिटिकल’ होगी। सलमान खान के अलावा दो होस्ट और हो सकते हैं, जो अनिल कपूर, फराह खान या रोहित शेट्टी में से होंगे। इसके अलावा बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट हो चुका है। शो अगले महीने 30 अगस्त से कलर्स टीवी और जियो हॉटस्टार पर दस्तक दे सकता है।

First published on: Jul 27, 2025 07:14 AM

संबंधित खबरें