बंगाली सिनेमा के पॉपुलर एक्टर जीत इस वक्त चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘खाकी: द बंगाल चैप्टर’ के लिए जीत की खूब बातें हो रही हैं। इस फिल्म में जीत और प्रोसेनजीत चटर्जी एक साथ स्क्रीन पर नजर आ रहे हैं। अब ऐसे में जीत ने प्रोसेनजीत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर बात की है। आइए जानते हैं कि इसको लेकर उन्होंने क्या कहा है?
क्या बोले जीत?
प्रोसेनजीत के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करने पर बात करते हुए जीत ने कहा कि हमारे पास अच्छे एक्ट्रर्स और उनकी एक टीम है। हर कोई अपने आपमें बेहद कमाल है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार किसी तरह के एक्साइटमेंट जैसा है और बुम्बा दा (प्रोसेनजीत) के बारे में मैं यही कहूंगा कि हां, हम पहली बार काम कर रहे हैं, लेकिन हमें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि हम पहली बार एक साथ एक फ्रेम साझा कर रहे हैं।
मुझे बहुत मजा आया- जीत
उन्होंने कहा कि हमारा रिश्ता और कई कारणों से एक साथ काम किया है। जीत ने कहा कि उनके साथ काम करना भी अद्भुत था। उन्होंने आगे कहा कि हां, मेरा किरदार ऐसे ही लिखा गया था और अर्जुन मोइत्रा उन किरदारों में से एक है जो कहानी में बहुत कुछ जोड़ते हैं। मुझे उस किरदार को निभाने में मजा आया। अपनी पर्सनल लाइफ में मिडिल क्लास से आता हूं और मैं बस उन्हीं के साथ रहता हूं। हम एक जाइंट परिवार में पले-बढ़े हैं और अभी भी उसी तरह रहते हैं।
पुलिस का रोल निभाने के लिए बेहद मेहनत
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि यह कितना आदर्शवादी है, लेकिन मैं वास्तव में जिस तरह से बड़ा हुआ हूं या जिस तरह से रहता हूं, उस पर गर्व और धन्य महसूस करता हूं। उनका कहना है कि एक नागरिक के रूप में मेरी अपनी जिम्मेदारियां हैं और मैं उनका पालन करता हूं। एक एक्टर के रूप में हमें कहानी की मांग के अनुसार भूमिका निभाने की फ्रीडम होनी चाहिए। जीत ने पुलिस का रोल अदा करने के लिए खूब मेहनत की है।
यह भी पढ़ें- कोई सिंगर, तो कोई आरजे… इन पांच क्रिकेटर्स की रूमर्ड गर्लफ्रेंड कौन? जिनकी इंटरनेट पर हो रही चर्चा