Amitabh Bachchan KBC Junior: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी पर अपने 25 साल पूरे कर चुका है। इस वक्त केबीसी का 16वां सीजन सोनी टीवी पर ऑनएयर हो रहा है। शो के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे करते रहते हैं। हाल ही में जूनियर केबीसी का एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में बिग बी ने एक जूनियर प्रतियोगी के साथ कई मजेदार बातें शेयर की। उन्होंने ये भी बताया कि आजकल घर से बाहर निकलने से पहले उन्हें किस मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
प्रतियोगी ने की फैशन सेंस की तारीफ
सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के सामने एक जूनियर प्रतियोगी बैठी हैं जो उनसे अपने शौक के बारे में बताती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें ट्रेंडिंग कपड़ों, मेकअप, ज्वैलरी और स्किन केयर वगैरह का काफी शौक है। इसके बाद वो अमिताभ के फैशन सेंस की तारीफ करते हुए बताती हैं कि उनपर किस कलर के कपड़े ज्यादा अच्छा अच्छे लगते हैं।
यह भी पढ़ें: 6 एपिसोड वाली इस वेब सीरीज में सस्पेंस का ओवरडोज, खुल जाएंगी दिमाग की नसें!
अमिताभ बच्चन ने किया खुलासा
मजेदार बात ये है कि जब प्रतियोगी अमिताभ बच्चन से ये सारी बातें कर रही होती हैं, तब बिग बी हैरानी के साथ सुन रहे होते हैं। वह प्रतियोगी से पूछते हैं कि इतनी कम उम्र में उन्हें मेकअप और कपड़ों में इंट्रेस्ट कैसे आ गया? इस पर प्रतियोगी कहती हैं कि उनके स्कूल में सेलिब्रिटीज के कपड़ों को लेकर बातचीत होती रहती है। इस पर अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आजकल जो भी सेलिब्रिटीज बाहर घूमने के लिए जाते हैं तो उनकी फोटो छप जाती है।
बताया सबसे बड़ी समस्या क्या
अमिताभ बच्चन अपनी समस्या क खुलासा करते हुए कहते हैं, ‘आजकल सेलिब्रिटीज को देखकर बार-बार लिखा जाता है कि देखो इसने क्या जूते पहने हैं, किस कलर की कमीज पहनी है और ऐसा पैंट पहना हुआ है। बड़ी समस्या हो गई है हम लोगों के लिए।’ वह मजाकिया अंदाज में कहते हैं, ‘हम लोग कहीं जाते हैं तो पहले सोचना पड़ता है कि पिछली बार गए थे, तब क्या पहनकर गए थे?’ ये सुनते ही सब हंसने लग जाते हैं।
अमिताभ बच्चन ने बातों ही बातों में हिंट दिया कि सेलिब्रिटीज को उनके कपड़ों और लुक्स के लिए सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया जाता है। अगर वह रिपीट कपड़े पहनते हैं, तो उनके बारे में खबरें छप जाती हैं। इसके अलावा बिग बी ने यह भी बताया कि वह स्किन केयर के लिए सिर्फ कड़वा तेल का इस्तेमाल करती हैं।